मुंबई : डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच खेले जा रहा है. इस हाईप्रोफाइल मैच को देखने के लिए और मुंबई इंडियंस महिला टीम को स्पोर्ट करने के लिए मुंबई इंडियंस पुरुष टीम मैदान पर पहुंची हैं. सभी खिलाड़ी अपनी टीम को चीयर्स करते नजर आए. क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में पहुंचकर मैच देखते नजर आए. सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे और एक दूसरे से हसते हुए बात करते हुए कैमरे में कैद हुए. अधिकतर सभी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैच देखने पहुंचे थे.
मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ बोलिंग कोच किरोन पोलार्ड भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. वहीं स्टार बल्लेबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट सूर्याकुमार यादव भी मैत देखते नजर आए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कमर की सर्जरी कराने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए. बता दें कि कमर की गंभीर चोट की सर्जरी कराने के बाद बुमराह 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सीजन से बाहर हो गए है. महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भी लुत्फ उठाया.