मुंबई:भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 सीजन के बाद अपनी 'बेस्ट प्लेइंग इलेवन' चुनी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेटर विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है. जहां ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई का इस साल सबसे खराब सीजन रहा, जो 10 मैच हारकर सबसे नीचे रही.
तेंदुलकर ने कहा कि उनकी सूची पूरी तरह से इस आईपीएल सीजन के प्रदर्शन पर आधारित है और इसका पिछले सीजन से कोई लेना-देना नहीं है और आईपीएल के इस सीजन में शर्मा और कोहली दोनों ने खराब प्रदर्शन किया, जिस वजह से उन्होंने मेरी टीम में जगह नहीं बनाई है. तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, इसका खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा या उनके पिछले प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है. यह विशुद्ध रूप से इस सीजन में उनके प्रदर्शन और इस सीजन में वे क्या हासिल किया, उस पर आधारित है.