नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ जारी है. बल्लेबाज अधिक रन बनाने और गेंदबाज अधिक से अधिक विकेट लेने के लिए रेस में शामिल होते जा रहे हैं. इसी के कारण धीरे-धीरे ऑरेंज व पर्पल कैप की रेस दिलचस्प होती जा रही है. हालांकि इस दौरान पहले स्थान पर काबिज बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और गेंदबाज मार्क वुड को नंबर एक की पोजिशन से कोई भी हटाने में असफल रहा है, लेकिन दूसरे और तीसरे स्थान पर खिलाड़ियों की स्थिति लगातार बदलती जा रही है.
आईपीएल में खेले गए 8 मैचों के आंकड़े को देखा जाए तो पता चल रहा है कि बल्लेबाजों की सूची में शिखर धवन लगातार दूसरी धुआंधार पारी के चलते दूसरे स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने दो मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 126 रन की औसत से 126 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर काइले मेयर्स पहुंच गए हैं, जिन्होंने भी 2 मैचों में शिखर के बराबर 126 रन बनाए हैं. वहीं चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 2 मैचों में कुल 97 रन बनाए हैं. बाकी खिलाड़ियों की स्थिति इस टेबल में देखी जा सकती है.