नई दिल्ली : आईपीएल में खेले जा रहे मैच में हर मैच के बाद में गेंदबाजी और बल्लेबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की सूची में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. लेकिन टॉप पर मौजूद गेंदबाज और बल्लेबाज अपना स्थान बरकरार रखे हुए हैं. आईपीएल में खेले गए अभी तक के मैचों का आंकड़ा देखा जाए तो पता चलता है कि 7 मैचों की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में नंबर एक पर बने हुए हैं, जबकि गेंदबाजी में लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज मार्क वुड अपनी बढ़त बरकरार रखे हुए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ 2 मैचों में अभी तक कुल 149 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो कई खिलाड़ी नीचे से ऊपर की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. बल्लेबाजी में दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज के काइले मेयर्स पहुंच गए हैं. इन्होंने 2 मैचों में अब तक कुल 126 रन बनाए हैं वहीं दिल्ली कैपिटल के कप्तान व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2 मैचों में 93 रन बनाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के मार्क वुड ने 2 मैचों में अब तक कुल 8 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर दिल्ली की टीम की कमर तोड़ दी थी. इसके अलावा वहीं अगर गेंदबाजी की सूची को देखा जाए तो मार्क वुड के बाद दूसरे स्थान की रेस में 3 खिलाड़ी 5-5 विकेट लेकर बनए हुए हैं. पर औसत के आधार पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के रवि बिश्नोई हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही चौथे स्थान पर मौजूद मोहम्मद शमी ने भी 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं.