गुवाहाटी :आईपीएल 2023 में आज खेले जाने वाले 8वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों तरह के गेंदबाजों पर बल्लेबाज भारी पड़ सकते हैं, जिससे यह एक बड़े स्कोर वाला मैच हो सकता है. ऐसी स्थित में राजस्थान रॉयल्स पिछले मैच की ही तरह विस्फोटक बल्लेबाजी की तैयारी कर रही होगी. वहीं पंजाब की टीम ने भी पहले मैच में 191 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर लिया था.
आपको याद होगा कि अक्टूबर 2022 में जब यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक T20 मैच खेला गया था तो यहां पर केवल 6 विकेट के गिरे थे और कुल 458 रन बनाए गए थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के पहले मैचों के आगाज करने की स्टाइल को देखकर लगने लगा है कि दोनों टीमें भी यहां बड़ा स्कोर करने की लक्ष्य बना रही होंगी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और पंजाब के कप्तान शिखर धवन की भी बल्लेबाजी की परीक्षा इस बैटिंग पिच पर होगी.
लिविंगस्टोन की अनुपस्थिति के बावजूद जिस तरह से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी व गेंदबाजी की थी. कुछ ऐसा ही आक्रमण राजस्थान के खिलाफ दोहराने की चुनौती होगी. वहीं रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने सीज़न के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेगी. शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी से राजस्थान मजबूत स्थिति में दिखने लगी है. बाद में टीम के स्पिनर मैच में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
रबाडा खेलेंगे आज का मैच
इंग्लैंड के लिविंगस्टोन अभी भी ईसीबी से फिटनेस मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं और अभी तक भारत नहीं आए हैं, लेकिन कगिसो रबाडा 2 अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय श्रृंखला पूरी करने के बाद पंजाब टीम में शामिल हो गए हैं. आज के मैच में रबाडा खेलने के लिए तैयार हैं, तो वह नाथन एलिस की जगह लेंगे. वहीं रॉयल्स के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय अभी भी चोट से जूझ रहे हैं. ।