दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs PBKS : ऐसे हैं बल्लेबाजों-गेंदबाजों के एकदूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, रहना होगा सावधान - बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी

आज खेले जाने वाले 8वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा तो इस मैच में इन खिलाड़ियों पर फोकस होगा, जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. आज के मैच में रबाडा-बोल्ट और अर्शदीप जैसे गेंदबाजों के साथ साथ बटलर, सैमसन और धवन जैसे बल्लेबाजों पर इस खास कारण से नजर होगी..

RR vs PBKS Barsapara Cricket Stadium Guwahati
पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से आज

By

Published : Apr 5, 2023, 11:55 AM IST

गुवाहाटी :आईपीएल 2023 में आज खेले जाने वाले 8वें मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों तरह के गेंदबाजों पर बल्लेबाज भारी पड़ सकते हैं, जिससे यह एक बड़े स्कोर वाला मैच हो सकता है. ऐसी स्थित में राजस्थान रॉयल्स पिछले मैच की ही तरह विस्फोटक बल्लेबाजी की तैयारी कर रही होगी. वहीं पंजाब की टीम ने भी पहले मैच में 191 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर लिया था.

शिखर धवन रणनीति बनाते हुए

आपको याद होगा कि अक्टूबर 2022 में जब यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक T20 मैच खेला गया था तो यहां पर केवल 6 विकेट के गिरे थे और कुल 458 रन बनाए गए थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के पहले मैचों के आगाज करने की स्टाइल को देखकर लगने लगा है कि दोनों टीमें भी यहां बड़ा स्कोर करने की लक्ष्य बना रही होंगी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और पंजाब के कप्तान शिखर धवन की भी बल्लेबाजी की परीक्षा इस बैटिंग पिच पर होगी.

रॉयल्स की ऐसी है तैयारी

लिविंगस्टोन की अनुपस्थिति के बावजूद जिस तरह से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी व गेंदबाजी की थी. कुछ ऐसा ही आक्रमण राजस्थान के खिलाफ दोहराने की चुनौती होगी. वहीं रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने सीज़न के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेगी. शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी से राजस्थान मजबूत स्थिति में दिखने लगी है. बाद में टीम के स्पिनर मैच में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.

रबाडा खेलेंगे आज का मैच
इंग्लैंड के लिविंगस्टोन अभी भी ईसीबी से फिटनेस मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं और अभी तक भारत नहीं आए हैं, लेकिन कगिसो रबाडा 2 अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय श्रृंखला पूरी करने के बाद पंजाब टीम में शामिल हो गए हैं. आज के मैच में रबाडा खेलने के लिए तैयार हैं, तो वह नाथन एलिस की जगह लेंगे. वहीं रॉयल्स के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय अभी भी चोट से जूझ रहे हैं. ।

पंजाब की तैयारी

ऐसे हैं एक दूसरे के खिलाफ आंकड़े
कसीगो रबाडा के खिलाफ अपनी लड़ाई में बटलर का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. टी20 क्रिकेट की 11 पारियों में रबाडा ने केवल एक बार बटलर को आउट किया है, जबकि 56 गेंदों पर 96 रन खर्च किए हैं. इसलिए बटलर व रबाडा का मुकाबला हार-जीत में एक बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. वहीं अर्शदीप बटलर को काबू में करने की क्षमता रखते हैं. अभी तक दोनों के बीच 20 गेंदों के मुकाबले में केवल 21 रन दिए हैं, लेकिन संजू सैमसन अर्शदीप के खिलाफ बेहद आक्रामक रहे हैं और 26 गेंदों पर 49 रन बना चुके हैं. इसलिए अर्शदीप के साथ इनका मुकाबला देखने लायक होगा.

रॉयल्स की टीम अश्विन का शिखर धवन को जल्दी आउट करने के लिए आजमा सकती है. पिछली 13 पारियों में धवन का अश्विन के खिलाफ केवल 88 का स्ट्राइक रेट दिख रहा है और 97 गेंदों पर केवल 85 रन बना सके हैं और 4 बार अश्विन ने धवन को अपना शिकार भी बनाया है.

बोल्ट से होता है खतरा

ट्रेंट बोल्ट से ऐसा खतरा
आईपीएल 2022 के रिकॉर्ड को देखा जाय तो राजस्थान रॉयल्स के पास 190+ का स्कोर बनाने के बाद उसे हर बार डिफेंड किया है. ट्रेंट बोल्ट की पहले ओवर में विकेट लेने की क्षमता ने निश्चित रूप से टीम के लिए मददगार साबित होती है. आईपीएल 2020 के बाद से बोल्ट ने अपने पहले ओवर में 17 विकेट हासिल किए हैं. वहीं जोफ़्रा आर्चर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 5 खिलाड़ियों को पहले ओवर में आउट किया है.

इसे भी देखें...बल्लेबाजी व गेंदबाजी में दिख रहा है ऋतुराज व मार्क वुड का जलवा, बने हुए हैं नंबर 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details