मुंबई: कप्तान हार्दिक पांड्या (62 नाबाद) और राशिद खान (19 नाबाद) की धुआंधार पारी भी गुजरात टाइटंस (GT) की हार को नहीं टाल सकी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर किया. बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली ने 73 और फाफ डुप्लेसी ने 44 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोहली की जबरदस्त वापसी:गुजरात की ओर से दिए गये 169 रनों के लक्ष्य का जवाब देने उतरी बैंगलोर की टीम को कोहली और कप्तान प्लेसी ने 115 रन की साझेदारी कर मजबूत दी. प्लेसी के आउट होने के बाद कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ पार्टनरशिप की. इस बीच 146 रन के कुल टोटल पर कोहली 73 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, कोहली के जाने के बाद मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 18.4 ओवर में ही जीत दिला दी. मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 40 रन जड़े. गुजरात के लिए राशिद खान ने ही दोनों विकेट लिए.
गुजरात ने 5 विकेट खोकर बनाए 168 रन:इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रनों का लक्ष्य दिया. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की. वहीं, बैंगलोर की ओर से जोस हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए. ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगाा ने एक-एक विकेट लिया.
धीमी रही गुजरात की शुरुआत:टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी रही और उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 38 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (1) और मैथ्यू वेड (16) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं, रिद्धिमान साहा ने कुछ अच्छे शॉट खेले. दूसरे छोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया. लेकिन साहा (31) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए.