आरसीबी के गेंदबाजों के राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज 10.3 ओवर में मात्र 59 रन पर ऑलआउट हो गए. आरसीबी ने मैच 112 रनों के मार्जन से जीता. इसके अलावा राजस्थान ने आईपीएल हिस्ट्री का तीसरा छोटा स्कोर भी बनाया. है. राजस्थान के 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. उसकी तरफ से मात्र शिमरॉन हेटमायर ने 35 रन बनाए. जबकि जो रूट ने 10 रन बनाए. आरसीबी के वेन पर्नेल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट चटकाया.
RCB Vs RR : आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ढेर राजस्थान, बैंगलोर ने 112 रनों से दर्ज की जीत, पर्नेल ने 3 विकेट चटकाए - सवाई मानसिंह स्टेडियम
18:31 May 14
RCB Vs RR : आरसीबी के गेंदबाजों के आगे ढेर राजस्थान, बैंगलोर ने 112 रनों से जीत दर्ज की.
18:06 May 14
RCB Vs RR LIVE : दो और खिलाड़ी पवेलियन लौटे
आरसीबी के गेंदबाजों के आगे राजस्थान के बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं. जो रूट और ध्रुव जुरेल सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं. 7 ओवर के बाद राजस्थान 31 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुका है.
18:06 May 14
RCB Vs RR LIVE : राजस्थान का चौथा विकेट गिरा.
राजस्थान का चौथा विकेट देवदत्त पड़िकल्ल के रूप में गिरा. माइकल ब्रेसवेल के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर देवदत्त ने बैकफुट पर जाकर मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया. लेकिन हवा में गई गेंद और सर्कल के फील्डर सिराज ने एक शानदार लो कैच पकड़ लिया. देवदत्त 4 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए.
17:41 May 14
RCB Vs RR LIVE : दूसरे ओवर में दो झटके.
आरसीबी के लिए वेन पर्नेल ने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके. जोस बटलर और संजू सैमसन का विकेट चटकाया. 2 ओवर के बाद स्कोर 11/3
17:28 May 14
RCB Vs RR LIVE : पहले ही ओवर में राजस्थान को झटका
मोहम्मद सिराज ने आते ही आरसीबी का पहला विकेट गिरा दिया. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ने मिड ऑफ की दिशा में हवाई ड्राइव करने का प्रयास लेकिन ऊंचाई नहीं मिली और विराट कोहली ने कैच लपक लिया.
17:02 May 14
RCB Vs RR LIVE : आरसीबी 20 ओवर में 171/5
आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए है. राजस्थान को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे. आरसीबी की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने 55 रन बनाए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने 18 रन बनाए. आखिरी में अनुज रावत ने 11 गेंद पर 29 रन बनाए. उधर राजस्थान की तरफ से एडम जैम्पा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और केएम आरिफ ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, संदीप शर्मा ने एक विकेट झटका.
16:52 May 14
RCB Vs RR LIVE : जैम्पा ने एक ओवर में झटके दो विकेट
जैम्पा ने एक ओवर में दो विकेट झटके. पहले महिपाल लोमरोर को जुरेल के हाथों कैच आउट कराया और फिर तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक LBW आउट हो गया.
16:44 May 14
RCB Vs RR LIVE : आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा.
आरसीबी का दूसरा विकेट फाफ डुप्लेसिस के रूप में गिरा. आरिफ के 15 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर डुप्लेसिस ने कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन गैंद खड़ हो गई और यशस्वी ने कैच लपक लिया. डुप्लेसिस ने 44 गेदं पर 55 रन बनाए.
16:35 May 14
RCB Vs RR LIVE : डुप्लेसिस-मैक्सवेल की शानदार साझेदारी
फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी है. दोनों के बीच 69 रन की पार्टनरशिप रही.
16:25 May 14
RCB Vs RR LIVE : आरसीबी का पहला विकेट गिरा.
आरसीबी का पहला विकेट विराट कोहली के रूप में लगा. विराट ने 19 गेंद पर 18 रन बनाए. विराट एमके आरिफ का शिकार बने.
15:34 May 14
RCB Vs RR LIVE : आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने ओपनिंग की है. राजस्थान से पहला ओवर संदीप शर्मा ने कराया. एक ओवर के बाद स्कोर 9/0
15:15 May 14
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
जयपुर :आईपीएल 2023 सीजन में आज (14 मई) 60वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 112 रनों के अंतर से हराया. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज 10.3 ओवर में मात्र 59 रन पर ऑलआउट हो गए. जबकि राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. आरसीबी की तरफ से फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जमाया था. वहीं, राजस्थान के 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. उसकी तरफ से मात्र शिमरॉन हेटमायर ने 35 रन बनाए. जबकि जो रूट ने 10 रन बनाए. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स 5वें से छठे पायदान पर खिसक गई है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रवि अश्विन, ऐडम जैम्पा, संदीप शर्मा, के एम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, विजय कुमार वैशाख, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज.