मुंबई इंडियंस ने 126 रन का लक्ष्य 16.3 ओवर में ही पा लिया और आरसीबी को 4 विकेट से हराया. मुंबई की तरफ से अमीलिया कर ने 27 गेंद पर नाबाद 31 रन बटोरे. वहीं, आरसीबी की तरफ से कणिका अहूजा ने एक ओवर में 2 विकेट चटकाए. कणिका की 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर 18 गेंद पर 19 और अगली गेंद पर इंजी वॉन्ग कैच आउट हुईं. वहीं, मेगन शूट्ट, श्रेयंका पाटिल, ऐलीस पेरी, सोभना आशा को एक-एक विकेट मिला.
RCB Vs MI : मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल पर एमआई फिर बनी नंबर-1 - मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी
18:47 March 21
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया.
18:18 March 21
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा.
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट कप्तान हरमनप्रीत के रूप में गिरा. हरमनप्रीत ने मात्र 2 रन बनाए. एलीस पेरी की 10वें ओवर की पहली गेंद पर हरमनप्रीत बोल्ड हो गईं. क्रीज पर अमीलिया कर और पूजा वस्त्राकर मौजूद. 12 ओवर के बाद स्कोर (95/4)
18:09 March 21
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा.
सोभना आशा ने आरसीबी को तीसरा विकेट दिलाया. 9वें ओवर की चौथी बॉल पर सिवर ब्रंट ने कीपर ऋचा घोष को कैच दे दिया. ब्रंट ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए. क्रीज पर अमीलिया कर और हरमनप्रीत कौर मौजूद.
18:00 March 21
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा.
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट हेली मैथ्यूज के रूप में गिरा. मेगन शूट्ट की 7वें ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यूज ने स्मृति को आसान सा कैच दे दिया. मैथ्यूज ने 17 गेंद पर 24 रन बनाए. क्रीज पर नैटली सिवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर मौजूद. 8 ओवर के बाद स्कोर 64/2
17:53 March 21
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट यास्तिका भाटिया के रूप में गिरा. यास्तिका ने 26 गेंद पर 30 रन बनाए. श्रेयंका पाटिल की छठे ओवर की आखिरी गेंद पर यास्तिका ने स्मृति को कैच दे दिया. 6 ओवर के बाद स्कोर (51/1). हेली मैथ्यूज 12 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
17:28 March 21
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की ओर से यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज ने ओपनिंग की. मेगन शूट्ट ने पहले ओवर डाला. 1 ओवर के बाद स्कोर (6/0)
17:08 March 21
आरसीबी- 20 ओवर 125/9
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 126 रन का टारगेट दिया. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. वॉन्ग ने आखिरी ओवर में ऋचा और दिशा कसात को आउट किया. ऋचा घोष ने 13 गेंद पर 29 रन बनाए. मुंबई की तरफ से अमीलिया कर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि इसी वॉन्ग और सिवर ब्रंट ने 2-2 विकेट चटकाए. इशाक ने एक विकेट लिया.
16:51 March 21
सिवर-ब्रंट ने एक ओवर में लिए दो विकेट
सिवर-ब्रंट के 17वें ओवर में आरसीबी को दो झटके लगे. ओवर की पहली गेंद पर पेरी आउट हुई है पेरी ने 29 रन बनाए. इसके बाद ओवर का चौथी गेंद पर श्रेयंका 4 रन बनाकर आउट हुईं. क्रीज पर ऋचा घोष और मेगन शूट्ट मौजूद है. 18 ओवर के बाद स्कोर (108/7)
16:41 March 21
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा.
आरसीबी का चौथा विकेट भी अमीलिया कर ने लिया. अमीलिया कर की 15वें ओवर की चौथी गेंद पर कणिका अहूजा स्टंप हुईं. कणिका ने 13 गेंद पर 12 रन बनाए. क्रीज पर एलीस पेरी और ऋचा घोष मौजूद
16:24 March 21
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा.
अमीलिया कर ने मुंबई को एक और सफलता दिलाई और 11 ओवर की आखिरी गेंद पर हीदर नाइट को आउट किया. क्रीज पर कणिका अहूजा और ऐलीस पेरी मौजूद. स्कोर 13 ओवर (69/3).
16:02 March 21
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा.
आरसीबी का दूसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. अमीलिया कर की 7वें ओवर की चौथी गेंद पर मंधाना ने यास्तिका को कैच दे दिया. मंधाना ने 25 गेंद पर 24 रन बनाए. क्रीज पर एलीस पेरी और हीदर नाइट मौजूद. स्कोर 8 ओवर (41/2)
15:38 March 21
आरसीबी का पहला विकेट गिरा.
आरसीबी का पहला विकेट सोफि डिवाइन के रूप में गिरा. नैट सिवर-ब्रंट के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के लिए दौड़ लगाई लेकिन हुमैरा काजी ने बॉल थ्रो की और यास्तिका ने स्टंप आउट किया. एलीस पेरी और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद. स्कोर 1 ओवर (1/1).
15:34 March 21
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
बेंगलुरु की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने ओपनिंग की. नैट सिवर-ब्रंट ने पहला ओवर डाला.
15:11 March 21
मुंबई इंडियंस ने लीग का पहला टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी
मुंबईःमहिला प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मैच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. जबकि मुंबई इंडियंस के लिए ये मैच प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान पाने के लिए महत्वपूर्ण है. मुंबई इंडियंस अपने 7 में से 5 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आरसीबी 7 मैच में से 2 जीत के साथ चौथे नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस टीम :
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमीलिया कर, पूजा वस्त्राकर, इसी वॉन्ग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतीमणि कलिता, सैका इशाक.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम :
स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन, एलीस पेरी, हेदर नाइट, दिशा कसाट, ऋचा घोष, कणिका अहुजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शूट, प्रीति बोस, शोभना आशा.