आईपीएल के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को एक विकेट से हराया. लखनऊ की इस सीजन में यह चौथी जीत है. इसके साथ ही लखनऊ पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई. लखनऊ के जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़कर 19 गेंद में 62 रन स्कोर किए. इस पारी में निकोलस ने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के जड़कर 65 रन बनाए. आयुष बदोनी 24 गेंद में 30 रन बनाकर हिट विकेट हो गए. रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन स्कोर किए. विराट कोहली ने 44 बॉल में 61 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 बॉल में 59 रन और RCB कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 9 विकेट खोकर 213 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की. लखनऊ फ्रेंचाइजी के मार्क वुड और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट चटकाए. केएल राहुल की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. लेकिन बाद में निकोलस पूरन ने 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है.
RCB vs LSG IPL 2023 : लखनऊ ने एक विकेट से दी आरसीबी को मात, निकोलस पूरन ने जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी - tata ipl 2023
23:37 April 10
RCB vs LSG : लखनऊ ने आरसीबी को एक विकेट से हराया, निकोलस पूरन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
23:31 April 10
RCB vs LSG LIVE : लखनऊ को आठवां झटका, मार्क वुड एक रन बनाकर आउट
लखनऊ का 209 रन के स्कोर पर आठवां विकेट गिरा गया. एक रन बनाकर मार्क वुड आउट हो हो गए. हर्षल पटेल ने मार्क वुद को क्लीन बोल्ड किया.
23:24 April 10
RCB vs LSG LIVE : 206 के स्कोर पर लखनऊ का सातवां विकेट गिरा
लखनऊ सुपरजाएंट्स को 206 रन के स्कोर सातवां झटका लगा है. आयुष बदोनी 24 बॉल में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
23:12 April 10
RCB vs LSG LIVE : 189 के स्कोर पर लखनऊ को छठा झटका, निकोलस पूरन 62 रन बनाकर आउट
लखनऊ सुपरजाएंट्स का 189 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में निकोलस पूरन आउट हो गए. निकोलस पूरन ने 19 गेंद का सामना करते हुए 62 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके आयुष बदोनी और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद हैं. इसके साथ ही 17वें ओवर में लखनऊ का स्कोर 189 रन का है. लखनऊ को जीतने के लिए 18 बॉल में 24 रन चाहिए.
22:51 April 10
RCB vs LSG LIVE : 15 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (171/5)
यह मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. यहां से दोनों टीमों में से कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती है. निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 15वें ओवर की समाप्ति तक निकोलस पूरन (55) और आयुष बडोनी (13) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच को जीतने के लिए अब 30 गेंद में मात्र 42 रन चाहिए.
22:48 April 10
RCB vs LSG LIVE : निकोलस पूरन ने जड़ा आईपीएल-2023 का सबसे तेज अर्धशतक
निकोलस पूरन ने 15 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी 50 पूरी करने के लिए निकोलस पूरन ने 6 छ्क्के और 3 चौके लगाए. अपनी इस पारी से पूरन ने मैच का रुख अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर मोड़ दिया है.
22:33 April 10
RCB vs LSG LIVE : 12वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स का पांचवा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल को 18 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (30/3)
22:29 April 10
RCB vs LSG LIVE : 11वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा चौथा झटका, स्टोइनिस आउट
आरसीबी की ओर से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को 65 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 11 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (105/4)
22:26 April 10
RCB vs LSG LIVE : 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (91/3)
मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लगे शुरुआती 3 झटकों से उबार दिया है. मार्कस स्टोइनिस तूफानी अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस (59) और केएल राहुल (17) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (91/3). लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच को जीतने के लिए अब 60 गेंद में 122 रन चाहिए.
22:24 April 10
RCB vs LSG LIVE : मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद का सामना करते हुए जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक. अपनी इस पारी में स्टोइनिस ने 6 चौके और 3 छ्क्के जड़े.
22:16 April 10
RCB vs LSG LIVE : कर्ण शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे
आरसीबी की ओर से अनुज रावत के स्थान पर कर्ण शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे.
22:01 April 10
RCB vs LSG LIVE : 5 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (30/3)
213 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स की बेहद ही खराब शुरुआत हुई है. 5 ओवर तक उसने अपने 3 विकेट खो दिए हैं. केएल राहुल (9) और मार्क स्टोइनिस (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
21:53 April 10
RCB vs LSG LIVE : चौथे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगे दो झटके
आरसीबी के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को 9 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. पार्नेल ने फिर आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (0) को भी किया आउट. 4 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (23/3)
21:36 April 10
RCB vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ओवर में लगा झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से केएल राहुल और काइल मेयर्स ने ओपनिंग की. आरसीबी की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका. सिराज ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर काइल मेयर्स (0) को किया बोल्ड. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (5/1)
21:15 April 10
RCB vs LSG LIVE : 20 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (212/2)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 211 का स्कोर बनाया है. आरसीबी की ओर से विराट कोहली (61), फाफ डु प्लेसिस (79*) और ग्लेन मैक्सवेल (59) तीनों ने शानदार अर्धशतक जमाए. इन तीनों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 213 रनों का लक्ष्य दिया.
21:05 April 10
RCB vs LSG LIVE : ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस तूफानी पारी में मैक्सवेल ने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ा
20:49 April 10
RCB vs LSG LIVE : इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे आयुष बडोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अमित मिश्रा के स्थान पर इंपैक्ट प्लेयर बन मैदान पर उतरे आयुष बडोनी.
20:43 April 10
RCB vs LSG LIVE : फाफ डुप्लेसिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में डुप्लेसिस ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े.
20:37 April 10
RCB vs LSG LIVE : 15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (137/1)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच में एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर के पूरे होने तक फाफ डु प्लेसिस (46) और ग्लेन मैक्सवेल (21) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
20:19 April 10
RCB vs LSG LIVE : 12वें ओवर में आरसीबी को लगा पहला झटका, विराट आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी लेग स्पिनर ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्धशतक बनाकर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को 61 रन के निजी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (99/1)
20:13 April 10
RCB vs LSG LIVE : 10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (87/0)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (58) और फाफ डु प्लेसिस (25) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:08 April 10
RCB vs LSG LIVE : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 35 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 4 चौके और 3 छ्क्के जड़े.
19:54 April 10
RCB vs LSG LIVE : विराट-डुप्लेसिस के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (56/0)
19:49 April 10
RCB vs LSG LIVE : 5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (42/0)
रॉयल चैलेंजर्स की तेज शुरुआत हुई है. 5 ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली (30) और फाफ डु प्लेसिस (10) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:30 April 10
RCB vs LSG LIVE : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी हुई शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस मैदान पर उतरे. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका. 1 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर (4/0)
19:03 April 10
RCB vs LSG LIVE : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव
आज के मैच के लिए आरसीबी ने अपनी स्टार्टिंग-11 में तीन बदलाव किए हैं. माइकल ब्रेसवेल की जगह वेन पार्नेल, आकाशदीप की जगह महिपाल लोमरोर और कर्ण शर्मा की जगह अनुज रावत को अपनी स्टार्टिंग-11 में शामिल किया है.
19:02 April 10
RCB vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
19:01 April 10
RCB vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला.
18:54 April 10
RCB vs LSG 206
बैंगलोर :लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में आईपीएल 2023 का 15वां मैच खेला गया. लखनऊ सुपरजाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को एक विकेट से हराया. लखनऊ की इस सीजन में यह चौथी जीत है. इसके साथ ही लखनऊ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. लखनऊ की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़कर 19 गेंद में 62 रन स्कोर किए. इस पारी में निकोलस ने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के जड़कर 65 रन बनाए. आयुष बदोनी 24 गेंद में 30 रन बनाकर हिट विकेट हो गए.
रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन स्कोर किए. विराट कोहली ने 44 बॉल में 61 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 बॉल में 59 रन और RCB कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 9 विकेट खोकर 213 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की. लखनऊ फ्रेंचाइजी के मार्क वुड और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट चटकाए. केएल राहुल की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. लेकिन बाद में निकोलस पूरन ने 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 मैचों में से 1 मैच में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच अब तक 2 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में आरसीबी की जीत हुई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स