आरसीबी की टीम ने आज ये साबित कर दिया है कि इस टीम में दम है. गुजरात जायंट्स द्वारा दिए गए 189 रन के विशाल लक्ष्य को आरसीबी ने मात्र 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए इस मैच की हीरो रहीं सोफी डिवाइन, जिन्होंने मात्र 36 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपना शतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गईं मगर उनकी इस पारी ने आरसीबी को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिला दी. डिवाइन ने गेंदबाजी में 1 विकेट भी अपने नाम किया था. पॉइंट टेबल में भी इस जीत का आरसीबी को फायदा मिला है और वह अब पांचवे से चौथे स्थान पर आ गया है. वहीं इस शर्मनाक हार के बाद गुजरात जायंट्स चौथे स्थान से खिसककर सबसे नीचे पांचवे स्थान पर चला गया है.
RCB vs GG WPL 2023 : आरसीबी ने 15.2 ओवर में 189 रन बनाकर जीता मैच, डिवाइन ने 36 बॉल में बनाए 99 रन - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स
22:32 March 18
आरसीबी ने 15.2 ओवर में 189 रन बनाकर जीता मैच
22:30 March 18
15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (183/2)
आरसीबी के बल्लेबाजों ने इस मैच में जिस गति से बल्लेबाजी की है वो अद्भुत है. आरसीबी को जीत के लिए अब 30 गेंद में मात्र 6 रन चाहिए.
22:04 March 18
10वें ओवर में आरसीबी का पहला विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स की कप्तान स्नेह राणा ने आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना को 37 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (131/1)
21:58 March 18
आरसीबी ने 8 ओवर में पूरे किए 100 रन
आरसीबी की ओपनर जोड़ी धुआंधार बल्लेबाजी कर रही है. आरसीबी का स्कोर मात्र 8 ओवर में 100 रन पर पहुंच गया है. सोफी डिवाइन 21 बॉल में 55 रन और स्मृति मंधाना 28 बॉल में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
21:42 March 18
5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (68/0)
आरसीबी की सलामी जोड़ी 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बना रही है. कप्तान स्मृति मंधाना (27) और सोफी डिवाइन (32) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
21:40 March 18
आरसीबी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने ड्रीम स्टार्ट दिलाई है. दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ रन बना रही हैं. 4 ओवर में बैंगलोर का स्कोर (57/0)
21:04 March 18
20 ओवर में गुजरात जायंट्स ने बनाए 188 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए हैं. गुजरात जायंट्स की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए वहीं एश्ले गार्डनर ने भी 41 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने दो जबकि सोफी डिवाइन और प्रीति बोस ने 1-1 विकेट हासिल किया.
20:41 March 18
15 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (121/2)
गुजरात जायंट्स की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है. जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट (56) और एश्ले गार्डनर (15) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:13 March 18
10 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (78/1)
गुजरात जायंट्स ने सधी हुई शुरुआत की है. जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट (39) और सबभिनेनी मेघना (22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:51 March 18
5 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (40/1)
गुजरात जायंट्स की पारी के पांच ओवर हो गए हैं. जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट (18) और सबभिनेनी मेघना (5) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:31 March 18
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
गुजरात जायंट्स की ओर से सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट ने ओपनिंग की. आरसीबी की ओर से पहला ओवर सोफी डिवाइन ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर (11/0)
19:12 March 18
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 में एक बदलाव
गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह वर्मा ने बताया कि मानसी की जगह मेघना को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
19:01 March 18
गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस
गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया है.
18:59 March 18
RCB vs GG
मुंबई : ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मैच खेला जा रहा है. गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया है. ये दोनों ही टीमें पॉइंट टेबल में नीचे की दो टीमें हैं. गुजरात जायंट्स 5 में से 2 मैच जीतकर चौथे और आरसीबी 5 में से 1 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11
सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी