दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : आरसीबी ने रजत पाटीदार और रीस टॉपले के रिप्लेसमेंट की घोषणा की, इस धाकड़ ऑलराउंडर की होगी एंट्री

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चोट के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हुए रीस टॉपले और रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के रूप में वेयन पार्नेल और वैशाक विजय कुमार को टीम में शामिल किया है.

Reece Topley and rajat patidar
रीस टॉपले और रजत पाटीदार

By

Published : Apr 7, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल के 16वें सीजन में चोटिल खिलाड़ियों ने सभी टीमों को प्रभावित किया है. इस बड़ी समस्या से फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भी जूझ रही है. आरसीबी ने गुरुवार को चोटिल खिलाड़ी रीस टॉपले और रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा की है. आरसीबी ने इन दोनों के स्थान पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वेयन पार्नेल और घरेलू मैचों में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले गेंदबाज वैशाक विजय कुमार को टीम में शामिल किया है.

रीस टॉपले की जगह वेयन पार्नेल
मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन के शुरुआती मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉपले के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो आईपीएल-2023 से बाहर हो गए. आरसीबी ने टॉपले के स्थान पर वेयन पार्नेल को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है. पार्नेल के अब तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट और 73 एकदिवसीय मैचों के अलावा 56 टी-20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, और उनके नाम पर 59 टी-20 विकेट हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 आईपीएल मैच खेले हैं और कई विकेट हासिल किए हैं. पार्नेल 75 लाख रुपये में आरसीबी में शामिल हुए हैं.

रजत पाटीदार की जगह वैशाक विजय कुमार
आपको बता दें कि एड़ी में लगी चोट के कारण रजत पाटीदार आरसीबी के सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेले थे. वह अभी तक भी अपनी इस गंभीर चोट से उबर नहीं पाएं हैं और इसी कारण वो टूर्नामेंट के 16वें संस्करण से बाहर हो गए. आरसीबी ने रजत पाटीदार की जगह वैसाक विजय कुमार को टीम में शामिल किया है. विजय कुमार घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 14 घरेलू टी20 मैच खेले हैं और 6.92 के शानदार इकॉनोमी रेट से 22 विकेट हासिल किए हैं. आरसीबी ने 20 लाख रुपये में विजय कुमार को साइन किया है.

ये भी पढ़ें - MI vs CSK : होम ग्राउंड पर जीत का खाता खोलना चाहेंगे रोहित, ये हैं आंकड़े

Last Updated : Apr 7, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details