नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की पहली जीत से कप्तान रोहित शर्मा फूले नहीं समा रहे हैं. आईपीएल 2023 के इस सीजन में पहली सफलता की खुशी को रोहित ने अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया. IPL में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई फ्रेंचाइजी इस लीग में अपनी पहली जीत के लिए तरस रही थी. 11 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत को हासिल करने में रोहित शर्मा ने बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 65 रन स्कोर किए. मैदान पर अपनी इस मेहनत का पॉजिटिव रिजल्ट देखकर रोहित काफी खुश है.
मुंबई के हिटमैन मुकाबले को जीतने के बाद अपने फैंस से मिले और उनके साथ काफी मस्ती के मूड नजर आए. स्टेडियम में रोहित जैसे ही लोगों से मिलने पहुंचे तो फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. लोगों ने अपने फेवरेट खिलाड़ी को पास से देखा तो भीड़ पूरी तरह से बेकाबू हो गई. लेकिन रोहित शर्मा अपने फैंस के साथ काफी प्यार से पेश आते हैं, जब लोगों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खिचवाने की इच्छा जाहिर की और लोगों ने अपना ही मोबाइल रोहित शर्मा को थमा दिया. उसके बाद रोहित शर्मा ने फैंस के साथ उनके ही मोबाइल फोन से सेल्फी ली.