दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Records : इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा बार आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड - rohit sharma

आईपीएल 2023 में हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी बॉल पर छ्क्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. इस खबर में जानिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है...

ipl records
आईपीएल रिकॉर्ड्स

By

Published : May 9, 2023, 5:21 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेटप्रेमियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल के इस 16वें सीजन को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन बोलना गलत नहीं होगा. इस सीजन में अब सिर्फ 17 लीग मैच बचे हैं और सभी 10 टीमें अभी तक भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं. 53 लीग मैच खेले जाने के बाद भी अभी तक ये अनुमान लगाना मुश्किल है कि कोन-सी 4 टीमें प्लेऑफ में जगह पक्का करेंगी. दिन-प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज अब्दुल समद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे.

रोहित सबसे ज्यादा बार आखिरी बॉल पर छक्का मारकर मैच जीताने वाले खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने का रिकॉर्ड आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. इस सीजन में भले ही रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा हो लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने सबसे ज्यादा 3 बार आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई है. रोहित के अलावा 12 और खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है लेकिन ये सभी सिर्फ 1-1 बार ही यह कारनामा कर पाए हैं. रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

आईपीएल में आखिरी बॉल पर छक्का मारकर मैच जीताने वाले अन्य खिलाड़ी
रोहित शर्मा के अलावा अंबाती रायडू ने कोलकाता नाइट राइडर्ज के खिलाफ, सौरभ तिवारी ने पुणे वॉरियर्स, ड्वेन ब्रावो ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स, एमएस धोनी ने किंग्स-XI पंजाब, मिचेल सेंटनर ने राजस्थान रॉयल्स, निकोलस पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रविंद्र जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स, केएस भरत ने दिल्ली कैपिटल्स, राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स, राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद, रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स और हाल ही में अब्दुल समद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें - Rinku Singh : स्टेडियम में रिंकू-रिंकू के गूंजे नारे, खुशी से फूले नहीं समा रहे नीतीश राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details