दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH vs MI : हैदराबाद में एक और रिकॉर्ड बनाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ..!

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में केवल 14 रन बनाते ही 6000 रनों वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे. इसके पहले आईपीएल में ये कारनामा केवल 3 खिलाड़ियों ने किया है....

Rohit Sharma Can Get 6000 IPL Runs in Hyderabad Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

By

Published : Apr 18, 2023, 12:41 PM IST

हैदराबाद :मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम खूब रास आता है. रोहित शर्मा ने यहां पर कई शानदार पारियां खेली हैं. अगर आईपीएल में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखा जाए तो आज हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में वह एक और बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. अगर आज रोहित शर्मा 14 और रन बना लेते हैं, तो आईपीएल में वह 6000 रन बनाने वाले चौथे बन जाएंगे.

रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में खेले गए 231 मैचों की 226 पारियों में 28 बार नॉट आउट रहकर 5986 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक व 41 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान रोहित ने 529 चौके और 247 छक्के भी लगाए हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 38.83 के औसत से कुल 466 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. यहां पर उनका स्ट्राइक रेट भी 139.10 का है. इसलिए कहा जाता है कि रोहित शर्मा को यह स्टेडियम काफी रास आता है. इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी रोहित शर्मा यहां एक शानदार पारी खेलेंगे और आईपीएल में 6000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रन
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रन

आईपीएल में अब तक 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, शिखर धवन व डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है. आईपीएल में विराट कोहली ने 6844 रन बनाए हैं, जबकि शिखर धवन ने 6477 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने 6109 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें...SRH vs MI : हैदराबाद की जीत का क्रम तोड़ना चाहेगी मुंबई, लेगी पिछली हार का बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details