नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का तीसरा मैच खेला जायेगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. दोनों ही टीम इस मैच में जीत हासिल कर आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद चोट से उबर रहे ऋषभ पंत इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. लेकिन ऋषभ पंत को अपनी टीम की कमी बहुत ज्यादा खल रही है. हाल ही में ऋषभ पंत ने सीजन के पहले मैच से पहले अपनी टीम को खास संदेश दिया है.
सोशल मीडिया के जरिए दिया स्पेशल संदेश
चोटिल ऋषभ पंत ने लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले सीजन के पहले मैच से पहले अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक खास संदेश दिया है. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए ये खास संदेश दिया है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें फैंस से लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-11 का अनुमान लगाने को बोला गया. इस पर ऋषभ पंत ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'इम्पैक्ट नियम के कारण मैं 13वां खिलाड़ी हूं'. उनके इस रिप्लाई से साफ पता चलता है कि वो आईपीएल और अपनी टीम को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं.