दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DC vs LSG : ऋषभ पंत ने मैच से पहले अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को दिया खास संदेश - rishabh pant latest news

चोट के कारण आईपीएल 2023 में ना खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी टीम की काफी ज्यादा कमी खल रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच से पहले ऋषभ ने दिल्ली कैपिटल्स को खास संदेश दिया है.

rishabh pant
ऋषभ पंत

By

Published : Apr 1, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का तीसरा मैच खेला जायेगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. दोनों ही टीम इस मैच में जीत हासिल कर आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद चोट से उबर रहे ऋषभ पंत इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. लेकिन ऋषभ पंत को अपनी टीम की कमी बहुत ज्यादा खल रही है. हाल ही में ऋषभ पंत ने सीजन के पहले मैच से पहले अपनी टीम को खास संदेश दिया है.

सोशल मीडिया के जरिए दिया स्पेशल संदेश
चोटिल ऋषभ पंत ने लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले सीजन के पहले मैच से पहले अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक खास संदेश दिया है. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए ये खास संदेश दिया है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें फैंस से लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-11 का अनुमान लगाने को बोला गया. इस पर ऋषभ पंत ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'इम्पैक्ट नियम के कारण मैं 13वां खिलाड़ी हूं'. उनके इस रिप्लाई से साफ पता चलता है कि वो आईपीएल और अपनी टीम को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं.

ऋषभ की जगह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए अभिषेक पोरेल
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल कप्तान ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया है. पोरेल, जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं ने बंगाल के लिए 3 लिस्ट ए मैच, 3 टी20 मैच और 16 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. पोरेल दिल्ली कैपिटल्स के साथ 20 लाख रुपये में जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें - KKR vs PBKS : कप्तान के रूप में शिखर ने कभी नहीं जड़ी है आईपीएल फिफ्टी, केकेआर के खिलाफ भी 40 रन पर हुए आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details