नई दिल्ली :कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही रिंकू सिंह नंबर वन के खिलाड़ी बन गए हैं. आखिर रिंकू सिंह ने ऐसा क्या कारनाम कर दिखाया है. रिंकू सिंह ने वह कर दिखाया है, जो महेंद्र सिंह धोनी जैसा मैच फिनिशर करीब 15 साल में नहीं कर पाया. रिंकू ने इस मामले में धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. केकेआर के लिए इस सीजन में रिंकू सिंह मैच विनिर खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं.
नीतीश राणा की टीम केकेआर का आईपीएल के इस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. केकेआर ने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले 11 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5 नंबर पर है. इस लीग में केकेआर अब प्लेऑफ की रेस में धीरे-धीरे वापसी कर रही है. केकेआर फ्रैंचाइजी की हारी हुई बाजी को रिंकू सिंह जीत में कैसे बदल देते हैं, यह देखने लायक होता है. रिंकू सिंह ने अपने शानदार खेल के दम पर दिग्गजों से लेकर क्रिकेटरों और फैंस को अपनी काफी आकर्षित कर रहे हैं. इसके साथ ही रिंकू कोलकाता टीम के लिए मैच विनिंग प्लेयर भी बन गए हैं.
आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने फिर किया कमाल
IPL के 53वें मैच में कोलकाता टीम और पंजाब किंग्स की जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग ने करते हुए 7 विकेट खोकर 179 रन स्कोर कर केकेआर को 180 का टारगेट दिया. उसके बाद अपने लक्ष्य को पूरा करने उतरी केकेआर टीम 19 ओवर में 174 रन के स्कोर पर पहुंच थी. केकेआर मजबूत स्कोर तक तो पहुंच गई थी, लेकिन मैच जीतना आसान फिर नहीं था. कोलकाता को मैच की लास्ट बॉल पर विजयी होने के लिए 2 रन की जरूरत थी. उस दौरान स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पिछली बार की तरह फिर से अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया. रिंकू ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
धोनी से आगे निकले रिंकू सिंह
रिंकू सिंह IPL 2023 के इस सीजन में अंतिम गेंद पर दो बार मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रिंकू सिंह के लिए लास्ट बॉल पर अपनी टीम को विजयी बनाने का यह दूसरा चांस था. इससे पहले रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर को जिताया था. उस दौरान रिंकू ने लास्ट ओवर की लास्ट 5 बॉल पर लगातार 5 छक्के जड़कर KKR को शानदार जीत दिलाई थी. इसके साथ ही रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा कारनाम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, उन्होंने धोनी को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. बतादें कि चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लास्ट बॉल पर सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने वाली टीम. लेकिन धोनी ने कभी भी एक सीजन में 2 बार अंतिम गेंद पर सीएसके को जीत नहीं दिला पाए हैं, जो कि रिंकू सिंह ने कर दिखाया है.
पढ़ें-Andre Russell : केकेआर के इस खिलाड़ी के लिए मैदान पड़ जाता है छोटा!