अहमदाबाद : IPL 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 29 रनों के असंभव से दिख रहे लक्ष्य को संभव बनाने वाले रिंकू सिंह ने जीत के बाद बताया कि आखिर में वह किसकी प्रेरणा से यह काम करने में सफल हो सके. हालांकि ये बात उन्होंने अपने कप्तान नीतीश राणा को भी बतायी. तो आप भी जान लीजिए कि इस एक संदेश ने रिंकू सिंह को आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने के लिए प्रेरित किया था.
मैच के आखिरी ओवर में गुजरात के कार्यकारी कप्तान राशिद खान ने उमेश यादव को स्ट्राइक पर देखकर अपने तेज गेंदबाज यश दयाल को आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया, जिससे उनको उम्मीद थी कि यह मैच आसानी से जीत जाएंगे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव के सिंगल लेने के बाद अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक लेते हुए रिंकू सिंह से उमेश यादव ने एक बात कही, जिसको मूलमंत्र बनाकर वह एक के बाद एक छक्के जड़ते चले गए.
रिंकू सिंह ने इसके बाद यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को 205 रनों का पीछा करने के काम को सफल कर दिया. रिंकू ने मैच के बाद कहा--
ईमानदारी से कहूं तो मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था. बस हर गेंद पर प्रतिक्रिया दे रहा था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पांच छक्के मारूंगा. मैं तो बस हिट करता जा रहा था. मुझे विश्वास था कि मैं ऐसा कर सकता हूं और आखिर में हम मैच जीत गए.
आपको बता दें कि रिंकू सिंह 21 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी 40 रन आखिरी 7 गेंदों का सामना करते हुए धुंआधार तरीके से बनाए.
रिंकू सिंह ने कहा कि कप्तान राणा भाई ने मुझसे कहा था कि उन्हें अंदर से विश्वास था कि मैं ऐसा कर सकता हूं, क्योंकि मैंने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी एक ऐसी ही पारी खेली थी. वहां भी मुझे ऐसा विश्वास था और आज भी मैंने वही विश्वास दिखाया है. कप्तान राणा ने कहा था-- "विश्वास रखियो, आखिरी तक खेलियो. "