दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने इसलिए रिले मेरेडिथ का किया सेलेक्शन, लेंगे जॉय रिचर्डसन के स्थान - तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ

इस आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले साल टीम का हिस्सा रह चुके रिले मेरेडिथ को चोटिल गेंदबाज जॉय रिचर्डसन के स्थान पर फिर से टीम में शामिल किया है. वह अगला मैच खेलने के लिए आ रहे हैं...जानिए क्यों हुआ है टीम में सेलेक्शन

Riley Meredith replacing Jhye Richardson MI for IPL 2023
रिले मेरेडिथ

By

Published : Apr 7, 2023, 10:44 AM IST

नई दिल्ली :मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके रिले मेरेडिथ को चोटिल गेंदबाज जॉय रिचर्डसन के स्थान पर मुंबई इंडियंस में शामिल किया है. टीम में शामिल होते ही अपने पुराने घर में वापसी का रिले मेरेडिथ ने स्वागत किया है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैच खेले थे और टीम के लिए अपने पहले ही सीजन में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि रिले मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के पहले टीम में शामिल हो जाएंगे और उस मैच में खेलेंगे.

जॉय रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. उनको आईपीएल नीलामी में ₹ 1.5 करोड़ में साइन किया गया था. इनके स्थान पर टीम में शामिल होने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को इन तीन कारणों से टीम में शामिल किया गया है...

जॉय रिचर्डसन

बीबीएल में शानदार सीजन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ का बिग बैश लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है. होबार्ट हरिकेंस के साथ उनका 2022-23 सीज़न शानदार रहा है. उन्होंने 14 मैचों में 21.2 की औसत, 8.11 की इकॉनमी रेट और 15.7 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट हासिल किए हैं. इनके टीम में शामिल होने से मुंबई की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी. जो जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में औसत दर्जे की दिख रही है.

पॉवर-प्ले व डेथ ओवर में गेंदबाजी
तेज गेंदबाज मेरेडिथ के टीम में शामिल होने का एक और फायदा है कि वह टी20 मैच के दौरान हर स्थिति में और सभी फेज में अच्छी गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता रखते हैं. इससे टीम के अन्य तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. साथ वह जोफ्रा आर्चर का बखूबी साथ दे सकते हैं.

आईपीएल का अनुभव
यह आईपीएल में मेरेडिथ का पहला मौका नहीं होगा. वह पंजाब किंग्स के साथ (2021) और मुंबई इंडियंस के साथ (2022) खेल चुके हैं. पूरे आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं और 22.50 के औसत और 9 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट भी हासिल किए हैं.

रिले मेरेडिथ का टी-20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. इन्होंने 77 टी-20 मैचों में 23.41 के औसत से 100 विकेट हासिल किए हैं. इन्होंने मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. तब से पांच T20 मैच खेले और एक वनडे मैच खेल चुके हैं.

इसे भी देखें..RCB को बड़ा झटका, रीस टॉपले IPL से बाहर, अगले मैच के लिए आ रहे हसरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details