नई दिल्ली :मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके रिले मेरेडिथ को चोटिल गेंदबाज जॉय रिचर्डसन के स्थान पर मुंबई इंडियंस में शामिल किया है. टीम में शामिल होते ही अपने पुराने घर में वापसी का रिले मेरेडिथ ने स्वागत किया है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैच खेले थे और टीम के लिए अपने पहले ही सीजन में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि रिले मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के पहले टीम में शामिल हो जाएंगे और उस मैच में खेलेंगे.
जॉय रिचर्डसन को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. उनको आईपीएल नीलामी में ₹ 1.5 करोड़ में साइन किया गया था. इनके स्थान पर टीम में शामिल होने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को इन तीन कारणों से टीम में शामिल किया गया है...
बीबीएल में शानदार सीजन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ का बिग बैश लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है. होबार्ट हरिकेंस के साथ उनका 2022-23 सीज़न शानदार रहा है. उन्होंने 14 मैचों में 21.2 की औसत, 8.11 की इकॉनमी रेट और 15.7 की स्ट्राइक रेट से 21 विकेट हासिल किए हैं. इनके टीम में शामिल होने से मुंबई की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी. जो जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में औसत दर्जे की दिख रही है.