दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : अपनी पारी से संतुष्ट नहीं सीएसके के मैच विनर अजिंक्य रहाणे - सीएसके के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे

आईपीएल 2023 में सीएसके के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जबरदस्त फॉर्म में हैं. बावजूद उनका कहना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है.

Ajinkya Rahane
अचिंक्य रहाणे

By

Published : Apr 24, 2023, 6:23 PM IST

कोलकाताःआईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई को टॉप में पहुंचाने पर टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की अहम भूमिका रही है. सीजन में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से बरस रहे रनों ने चेन्नई को जीत के रूप में उपहार दिया है. चेन्नई ने इस आईपीएल में अपना लगातार जीत का चौका लगाया. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अजिंक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

केकेआर के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेली. पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े. रहाणे ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि मैच में खेली आखिरी की 5 गेंद पर 20 रन जुटाए. अजिंक्य की नाबाद पारी के बदौलत चेन्नई ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाया. हालांकि, चेन्नई के लिए डेवन कॉन्वे ने 40 गेंद पर 56 रन और शिवम दुबे के 21 गेंद पर 50 रन की पारी भी काफी अहम रही.

वहीं, मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहाणे ने कहा कि वह अपने खेल का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी भी बाकी है. वह टीम के लिए इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहते हैं. वहीं, चेन्नई की टीम से खेलते हुए उन्होंने कहा कि धोनी के अंडर में खेलना हमेशा अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएसके ने मौका दिया है तो वह दिखा पा रहे हूं कि उनके पास कौन-कौन से शॉट्स हैं.

ये भी पढ़ेंःइसलिए बदल गयी है अजिंक्य रहाणे की बैटिंग स्टाइल, धोनी ने खोला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details