नई दिल्ली : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले को 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए चोट लगने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शुरुआती मैच के दौरान अपने दाहिने कंधे को चोटिल कर बैठे थे, जिसके कारण उनको आईपीएल 2023 से बाहर रहना पड़ेगा. टॉपले का पेशेवर करियर नियमित रूप से चोटों से प्रभावित होता रहा है. हाल ही में वह वार्म-अप मैच से पहले बाउंड्री पर अपने टखने की चोट के बाद टी20 विश्व कप में खेलने से चूक गए थे.
आपको याद होगा कि टॉपले ने कैमरून ग्रीन को आउट करते हुए अपने आईपीएल डेब्यू पर अपने दो ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया था, लेकिन मैदान में डाइविंग करके गेंद रोकते समय अपने दाहिने कंधे को घायल कर बैठे थे. वह रॉयल चैलेंजर्स टीम के साथ कोलकाता में थे लेकिन उनकी जगह उनके हमवतन डेविड विली ने शुरुआती एकादश में जगह बनाई. घायल टॉपले अब यूके लौट गए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स के मुख्य कोच संजय बांगर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार रात के खेल के दौरान आईपीएल में टॉपले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्भाग्य से रीस टॉपले को घर वापस जाना पड़ा है, क्योंकि वह कंधे की चोच के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. कोच संजय बांगर ने कहा कि आरसीबी जरूरत पड़ने पर टीम में उनके लिए एक खिलाड़ी की मांग करेगी.