नई दिल्ली : आईपीएल 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) अपने लीग मैचों के आखिरी चरण में है. सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इसके साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद नौवें स्थान पर है. हैदराबाद अभी तक 12 मैच खेल चुकी है जिसमें मात्र 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद अभी तक मात्र 8 अंक ही कमा सकी है. हालांकि, हैदराबाद के अभी 2 लीग मैच बाकी हैं.
हालांकि, हैरानी की बात ये है कि टॉम मूडी दिग्गज कोच, एडन मारक्रम जैसा कप्तान, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा जैसे जबरदस्त बल्लेबाज, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन जैसे ऑलराउंडर और फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार जैसे शानदार गेंदबाज के रहते हैदराबाद टीम की इतनी बुरी हार हुई कैसे?. खास बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के मालिक कलानिधि मारन ने इस साल आईपीएल निलामी में कुछ विदेशी खिलाड़ियों को भारी भरकम राशि के साथ टीम से जोड़ा. लेकिन फिर भी हैदराबाद अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही.
महंगे खिलाड़ी रहे नाकाम
फ्रेंचाइजी ने इस साल के निलामी में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आईपीएल में डेब्यू कराते हुए 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन सीजन में 9 मैच खेलकर हैरी ने मात्र 163 रन बनाए. जबकि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स ने इस सीजन में मात्र 3 मैच खेले जिसमें मात्र 33 रन बनाए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, इंग्लैंड के ऑलराउंडर आदिल राशिद ने इस सीजन में मात्र 2 मैच खेले जिसमें 22 रन और 2 विकेट लिए. फ्रेंचाइजी ने उन पर 2 करोड़ की बोली लगाई है.
टीम चयन में गड़बड़ी
ऐसे में हैदराबाद के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी खराब के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं, गुजरात के साथ हुए आखिरी मैच की गलतियों की बात करें तो पूर्व बल्लेबाज अमूल मजूमदार के मुताबिक टीम में 11 खिलाड़ियों का चयन सही नहीं था. राहुल त्रिपाठी को टीम से बाहर रखते हुए ग्लेन फिलिप्स को मौका देना चाहिए था. दूसरी गलती ये रही कि राहुल त्रिपाठी को लेकर कप्तान एडन को गंभीर फैसला लेना चाहिए था. राहुल त्रिपाठी पिछले 5 मैचों से स्लिप का निशाना बन रहे हैं. तीसरी गलती ये रही पावर प्ले में हैदराबाद ने काफी वाइड और नो बॉल कराई. एकस्ट्र रन देने की यह गलती हैदराबाद ने ज्यादातर मैचों में की.
ये भी पढ़ेंःHardik Pandya : मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को लगाया गले, गेंदबाजों को भी सराहा