दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB vs UPW WPL 2023 : यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से हराया, एलिसा हिली ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली

Royal challengers bangalore vs UP Warriors
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्स

By

Published : Mar 10, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:50 PM IST

22:18 March 10

यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को 10 विकेट से हराया

यूपी वॉरियर्स की सलामी जोड़ी देविका वैद्य और एलीसा हीली की जोड़ी ने आरसीबी के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. दोनों ने 13वें ओवर में ही 138 रनों का लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को 10 विकेट से जीता दिया. देविका ने 31 गेंद पर नाबाद 36 रन और एलीसा ने 47 गेंद पर नाबाद 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी अपने सभी चार मैच हारकर सबसे नीचे पांचवे स्थान पर है. वहीं यूपी वॉरियर्स 3 मैचों में से 2 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

21:50 March 10

यूपी वॉरियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

यूपी वॉरियर्स की सलामी जोड़ी मैदान पर मौजूद हैं. एलिसा हीली (49) और देविका वैद्य (25) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

20:24 March 10

14वें ओवर में आरसीबी की एलिसे पेरी ने जड़ा अर्धशतक

आरसीबी की स्टार बल्लेबाज एलिसे पेरी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (114/4)

20:20 March 10

13वें ओवर में आरसीबी का चौथा विकेट गिरा

1 रन लेने के चक्कर में आरसीबी की बल्लेबाज हीथर नाइट रनआउट हो गईं. 13 ओवर के बाद आरसीबी की स्कोर (104/4)

19:57 March 10

8वें ओवर में आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

आरसीबी ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. यूपी की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने सोफी डिवाइन को 36 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 9 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर (77/2)

19:52 March 10

चौथे ओवर में आरसीबी को लगा पहला झटका

यूपी की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना को 4 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.

19:30 March 10

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी हुई शुरू...

आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन मैदान पर उतरी. यूपी की तरफ से पहला ओवर ग्रेस हैरिस ने फेंका. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (13/0)

19:01 March 10

आरसीबी की कप्तान मंधाना ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

18:45 March 10

RCB vs UPW

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और उत्तर प्रदेश वॉरियर्स (UPW) के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का आठवां मैच खेला जा रहा है. दो मैचों में 1 जीत के साथ यूपी वॉरियर्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सभी तीनों मैचों में हार का सामना किया है. आज के मैच के लिए आरसीबी ने अपनी टीम में आज अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं, वहीं यूपी वॉरियर्स ने शबनम इस्माइल के स्थान पर ग्रेस हैरिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह

उत्तर प्रदेश वॉरियर्स (UPW) की प्लेइंग-11
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details