नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच आज शाम 7:30 बजे से आईपीएल 2023 का 9वां मैच खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स पर आज 4 साल बाद कोई आईपीएल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार साल 2019 में इस मैदान पर मुकाबला खेला गया था, जो एक कांटे का मुकाबला था. इस हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी को 10 रन से जीत हासिल हुई थी. मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले से कहर बरपाया था और एक शानदार शतक जमाया था.
ईडन गार्डन्स पर जड़ा था 5वां आईपीएल शतक
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब आखिरी बार साल 2019 में ईडन गार्डन्स पर केकेआर के खिलाफ उतरे थे तब उनकी आंधी में केकेआर उड़ गई थी. विराट कोहली ने इस मैच में 58 गेंद में 100 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में कोहली ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े थे. यह विराट कोहली का आईपीएल में कुल पांचवा शतक था. विराट के बल्ले से आईपीएल में इस शतक के बाद से कोई शतक नहीं निकला है. लेकिन आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 गेंद में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर विराट ने बता दिया कि इस सीजन में गेंदबाजों की खैर नहीं. विराट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आज केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर मैच है, यह ग्राउंड कोहली को काफी ज्यादा रास आता है. ऐसे में उम्मीद है कि आज के मैच में कोहली इस ग्राउंड पर साल 2019 वाला प्रदर्शन दोहरायेंगे और एक शानदार शतक जमायेंगे.