हैदराबाद :बॉलीवुड के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की फिल्म का मशहूर डायलॉग- 'द शो मस्ट गो ऑन' जिंदगी के फलसफे जैसा लगता है. अपनी गेंदबाजी से दुनिया का ध्यान खींचने वाले हर्षल पटेल बहन के निधन पर भावुक हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से अलग होने का फैसला लिया, लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में जो बात लिखी है, उससे यही संकेत मिलता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, यानी 'द शो मस्ट गो ऑन.' दृढ़ संकल्प की मिसाल हर्षल पटेल ने 16 अप्रैल के मैच में दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी की. उनके चार ओवर में 40 रन बने, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बहन के निधन से दुखी हर्षल पटेल के कई साथी क्रिकेटरों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
बता दें कि हर्षल पटेल के इंस्टाग्राम पोस्ट को 19 घंटे के भीतर 1.62 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. 6900 से अधिक लोगों ने हर्षल की पोस्ट पर कमेंट किया है. बहन की याद में हर्षल ने लिखा, आप हमारे जीवन में सबसे दयालु और सबसे खुशमिजाज शख्स थीं. आपने अपनी अंतिम सांस तक अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जीवन में अविश्वसनीय कठिनाइयों का सामना किया. हर्षल ने कहा, जब मैं भारत वापस आने से पहले आपके साथ हॉस्पिटल में था तो आपने मुझसे कहा था कि अपने खेल पर ध्यान दो और मेरी चिंता मत करो.
बहन अर्चिता के निधन के बाद क्रिकेटर हर्षल पटेल का इंस्टाग्राम पोस्ट बहन को गर्व हो हर्षल करेंगे ऐसे हर काम : बहन अर्चिता से हॉस्पिटल की मुलाकात को याद कर हर्षल लिखते हैं कि खेल पर ध्यान देने की बात वाले शब्द ही एकमात्र कारण थे जिससे प्रेरित होकर उन्होंने मैदान पर वापसी की. उन्होंने कहा कि अब आपको याद करने और सम्मान देने के लिए वे बस इतना ही कर सकते हैं कि वे वह सब कुछ करना जारी रखेंगे जिससे आपको मुझ पर गर्व हो. हर्षल पटेल ने बहन अर्चिता को जीवन के हर पल में, अच्छे और बुरे समय में याद रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे उनसे बहुत प्यार करते हैं. बहन की आत्मा को शांति मिलने की कामना करते हुए हर्षल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के अंत में उनके निकनेम जादी के साथ लिखा, रेस्ट इन पीस जादी (Rest in peace jadi)
अपनी बहन अर्चिता के साथ क्रिकेटर हर्षल पटेल (फोटो सौजन्य- यूट्यूब वीडियो ग्रैब) हर्षल पटेल की बहन के निधन पर मानवीय संवेदना की मिसाल : आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा ने हर्षल पटेल की बहन अर्चिता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर खेल भावना और मानवीय संवेदना का बेमिसाल उदाहरण पेश करते हुए लिखा, संवेदनाएं भाई (condolences brother). हर्षल पटेल के दूसरे साथी क्रिकेटरों ने भी बहन के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. इनमें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मनदीप सिंह और अक्षर पटेल, गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे राहुल तेवतिया, मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्य कुमार यादव और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे क्रुणाल पांड्या शामिल रहे. सभी क्रिकेटरों ने दुखी हर्षल पटेल को संबल मिलने की कामना की और कमेंट में प्रणाम की मुद्रा के साथ दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.
अपनी मां और बहन के साथ क्रिकेटर हर्षल पटेल (फोटो सौजन्य- यूट्यूब वीडियो ग्रैब) आईपीएल में हर्षल की वापसी :बता दें कि बहन अर्चिता की मौत की दुखद खबर मिलने के हर्षल घर लौट गए थे. कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए गए बायो बबल को छोड़ना पड़ा. आईपीएल के बायो बबल से निकले हर्षल की वापसी पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन 16 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच से वापसी की. हर्षल पटेल के आईपीएल से अलग होने पर आरसीबी के सूत्रों ने गत 11 अप्रैल को बताया था कि हर्षल 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के बाद रविवार 10 अप्रैल को बायो बबल से बाहर निकल गए. आईपीएल 2022 में हर्षल का आरसीबी के लिए बड़ा ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. उनके इंपैक्ट का अंदाजा इसी से होता है कि आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल शीर्ष गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 32 विकेट झटके थे.
अपनी बहन और अन्य परिजनों के साथ क्रिकेटर हर्षल पटेल (फोटो सौजन्य- यूट्यूब वीडियो ग्रैब) हर्षल पटेल से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
आरसीबी हारी, अफ्रीकी कप्तान को आई हर्षल की याद : हर्षल की अहमियत का अंदाजा इसी बात से होता है कि 13 अप्रैल को आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया था कि टीम ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को मिस किया. मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी बैटर और आरसीबी कैप्टन डु प्लेसिस ने कहा, हर्षल मूल्यवान हैं. उनके पास खेल को रोकने की क्षमता है. हम आज रात चूक गए, हमारी गेंदबाजी में विविधता की कमी थी. उम्मीद है कि हर्षल पटेल जल्द ही आरसीबी से जुड़ेंगे. कैप्टन के भरोसे को साबित करते हुए हर्षल 16 अप्रैल को आरसीबी से जुड़ गए.
आरसीबी ने कहा- किंग ऑफ वैरिएशन हैं हर्षल पटेल क्रिकेट में हर्षल पटेल के शो का इंतजार करेंगे फैंस : दिलचस्प है कि भारत में बनी 'मेरा नाम जोकर' फिल्म में सुने गए डायलॉग- 'द शो मस्ट गो ऑन' की ही तरह साल 1991 में द शो मस्ट गो ऑन का ट्रैक अंग्रेजी में सुना गया. इसे ब्रिटिश रॉक बैंड क्वीन ने कंपोज किया था. इंग्लिश म्यूजिशियन ब्रायन मे ने द शो मस्ट गो ऑन को अपने अल्बम इन्यून्डो (Innuendo) में अंतिम गाने के रूप में रखा था. इस आधार पर कहना गलत नहीं होगा कि हर्षल पटेल अपने मनोबल को बटोर कर एक बार फिर आईपीएल में वैसा ही जलवा दिखाएंगे, जिसके लिए वे मशहूर हैं. आरसीबी के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे हर्षल. उनकी प्रतिभा से प्रभावित आरसीबी ने हर्षल को किंग ऑफ वैरिएशन का तमगा भी दिया है. ऐसे में इंतजार करना होगा क्रिकेट के मैदान पर 'मानसिक रूप से मजबूत हर्षल' की वापसी का...
अंत में बस यही... kudos हर्षल पटेल. बता दें कि कुडोस ग्रीक मूल का शब्द है. इस अभिव्यक्ति का प्रयोग किसी विशेष उपलब्धि पर अनुमोदन और प्रशंसा के लिए होता है.