नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें टूर्नामेंट के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर पर एक विकेट से जीत दर्ज की है. इस लीग में लखनऊ का अबतक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. केएल राहुल की टीम ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 मुकाबले जीते हैं. इसके साथ लखनऊ पॉइंट टेबल में टॉप नंबर पर है. फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत हासिल की है. इसके साथ RCB पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. सोमवार को IPL के 15वें मैच में आरसीबी को हार के बाद एक और मार झेलनी पड़ी.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच IPL 2023 का 15वां मैच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने RCB को एक विकेट से मात दी. इस मुकाबले के बाद आरसीबी को दोहरी मार झेलनी पड़ी. इस मैच में लखनऊ के खिलाफ कम स्पीड से ओवर फेंकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आरसीबी पर ऑन फील्ड पेनाल्टी लगाई है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर कटऑफ टाइम से पहले लास्ट 20वां ओवर शुरू करने में असफल रही. इसके चलते RCB के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.