नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तो दूसरी तरफ सट्टोरियों के लिए एक पैसा कमाने का जारिया बन गया है. इतनी कड़ाई होने के बावजूद भी सट्टेबाजों के हौसले बुलंद है और इस टूर्नामेंट में सट्टेबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने IPL में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को मैच में सट्टेबाजी के बारे में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने तो यहां तक भी कहा है कि ऐसे ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क भी साधा था.
मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट को बताया कि किसी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था. वह अज्ञात व्यक्ति सिराज से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम की अंदरूनी जानकारी लेना चाह रहा था. उसने सिराज को बताया था कि पिछले आईपीएल 2022 में वह आरसीबी पर पैसा लगाकर सट्टेबाजी में हार गया था. इसलिए इस बार टीम का क्या प्लान होगा उसकी जानकारी सिराज से जानना चाहता था. इसके बाद सिराज ने इसके बारे में एसीयू को बताया. पीटीआई भाषा की रिपोट्स के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने मोहम्मद सिराज से फोन पर बातचीत की थी.