मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रवींद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक और मुकाम हासिल करने के लिए तैयार हैं. जब उनकी टीम शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी, तो वह फ्रेंचाइजी के लिए टूर्नामेंट में अपना 150वां मैच खेलेंगे. केवल दो सीएसके क्रिकेटरों पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (217 मैच) और सुरेश रैना (200 मैच) ने चार बार के आईपीएल चैंपियन के लिए यह उपलब्धि हासिल की है.
सीएसके के साथ जडेजा का कार्यकाल 2012 में शुरू हुआ था और ऑलराउंडर अपने दशक के लंबे कार्यकाल के दौरान एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी से एक वरिष्ठ लीडर के रूप में विकसित हुए हैं. जडेजा सीएसके के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 149 मैचों में 110 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्लेबाज ने चेन्नई टीम के लिए 1,523 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: सवालों के घेरे में जडेजा की कप्तानी, क्या कर पाएंगे वापसी?