नई दिल्ली :चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतकर 5वीं बार चैंपियन बन गई है. इस जीत के बाद चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कप्तान एमएस धोनी को अपना पांचवां आईपीएल खिताब समर्पित किया है. जडेजा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले साल के चैंपियन जीटी को पांच विकेट (डीएलएस मेथड) से हराकर सीएसके को जीत दिलाई है. जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 10 रन की जरूरत को पूरा करके साथ शानदार मैच फिनिश किया. इसके बाद इंटरनेट पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.
रवींद्र जडेजा- 'धोनी के लिए कुछ भी'
मैच जीतने के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अपनी पत्नी रीवाबा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में ट्रॉफी के साथ जडेजा अपनी वाइफ संग धोनी के बगल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोट को जडेजा ने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा कि 'हमने इसे केवल द वन एंड ओनली वन एमएस धोनी के लिए किया है. माही भाई आपके लिए तो कुछ भी. वहीं, जश्न के बीच भावुक धोनी खुशी के पल में हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा को उठाते हुए कैमरे में कैद हुए. मैच के बाद जडेजा ने कहा 'मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है. यह भीड़ अद्भुत थी. वे देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके फैंस को बड़ी बधाई देना चाहूंगा. मैं इस जीत को विशेष सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं.