दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK 5th IPL Trophy : रवींद्र जडेजा ने चेन्नई का 5वां खिताब धोनी को किया डेडिकेट - Chennai Super Kings

Ravindra Jadeja On MS Dhoni : आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में आखिरी 2 दो गेंद पर रवींद्र जडेजा ने छक्का और चौका जड़कर सीएसके को विजयी बनाया है. इसके साथ ही जडेजा ने टीम की 5वीं ट्रॉफी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को डेडिकेट की है. आईपीएल ट्रॉफी के साथ सीएसके प्लेयर्स के फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

MS Dhoni Ravindra Jadeja
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

By

Published : May 30, 2023, 2:18 PM IST

Updated : May 30, 2023, 3:05 PM IST

नई दिल्ली :चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतकर 5वीं बार चैंपियन बन गई है. इस जीत के बाद चेन्नई के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कप्तान एमएस धोनी को अपना पांचवां आईपीएल खिताब समर्पित किया है. जडेजा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले साल के चैंपियन जीटी को पांच विकेट (डीएलएस मेथड) से हराकर सीएसके को जीत दिलाई है. जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 10 रन की जरूरत को पूरा करके साथ शानदार मैच फिनिश किया. इसके बाद इंटरनेट पर आईपीएल ट्रॉफी के साथ तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.

रवींद्र जडेजा- 'धोनी के लिए कुछ भी'
मैच जीतने के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और अपनी पत्नी रीवाबा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में ट्रॉफी के साथ जडेजा अपनी वाइफ संग धोनी के बगल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोट को जडेजा ने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा कि 'हमने इसे केवल द वन एंड ओनली वन एमएस धोनी के लिए किया है. माही भाई आपके लिए तो कुछ भी. वहीं, जश्न के बीच भावुक धोनी खुशी के पल में हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा को उठाते हुए कैमरे में कैद हुए. मैच के बाद जडेजा ने कहा 'मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है. यह भीड़ अद्भुत थी. वे देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके फैंस को बड़ी बधाई देना चाहूंगा. मैं इस जीत को विशेष सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं.

BCCI अध्यक्ष और सचिव ने थमाई ट्रॉफी
जीत का जश्न मनाते हुए आईपीएल ट्रॉफी को चेन्नई के खिलाड़ियों ने उठाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजन बिन्नी और सचिव जय शाह ने ट्रॉफी को रवींद्र जडेजा और धोनी को थमाया. इसके बाद धोनी ने इस ट्रॉफी को अंबाती रायडु और जडेजा को दिया. मैदान पर खुशी से झूमते हुए सीएसके खिलाड़ियों ने देर रात तक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. वहीं, जडेजा ने वाइफ रिवाबा के साथ आईपीएल ट्रॉफी लेकर धोनी संग फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की है. एक फोटो जिसमें धोनी की बेटी जीवा और जडेजा की बेटी निध्याना दोनों ट्रॉफी को हाथ में उठाए हुए सीएसके टीम के साथ नजर आ रहीं हैं.

आईपीएल से जुड़ी खबरें पढ़ें:

(आईएएनएस)

Last Updated : May 30, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details