दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ravindra Jadeja के ट्वीट ने मचाई सनसची, क्या जड्डू और धोनी के बीच चल रही लड़ाई!

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रविंद्र जडेजा को मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद जडेजा द्वारा किए ट्वीट से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई...

ravindra jadeja
रविंद्र जडेजा

By

Published : May 24, 2023, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच टाटा आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-1 मैच खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में 16 गेंद में महत्वपूर्ण 22 रन बनाए फिर गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी हासिल किए. जडेजा के इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें 'अपस्टोक्स मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद सर जडेजा ने एक ट्वीट किया जिससे सनसनी मच गई.

रविंद्र जडेजा का वायरल ट्वीट
सर जडेजा ने 'मोस्ट वैल्युएबल असेट ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के बाद ट्वीटर पर एक ट्वीट किया. जडेजा ने लिखा, 'अपस्टॉक्स जानता है लेकिन..कुछ प्रशंसक नहीं जानते'. इसको लेकर ही ट्वीटर पर सनसनी मची हुई है. इसके बाद रविंद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने भी एक ट्वीट किया. रिवाबा ने लिखा, 'मेहनत इतनी खामोशी से करो, तुम्हारी सफलता तुम्हारा शोर हो'. 'आपको और अधिक शक्ति'. दोनों के ये ट्वीट वायरल हो गए. इसके बाद आरसीबी फैंस ने Come to RCB हैशटेग ट्रेंड करा दिया. आरसीबी के एक फैन ने लिखा, 'आरसीबी में आ जाओ, आपकी भगवान की तरह पूजा करेंगे. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'जडेजा को चेन्नई के फैंस से सपोर्ट नहीं मिल रहा'.

फैंस मेरे आउट होने का करते हैं इंतजार
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल के एक मैच के बाद हंसी-हंसी में कहा था कि स्टेडियम में मौजूद चेन्नई के फैंस मेरे जल्दी आउट होने का इंतजार करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि मेरे आउट होने के बाद ही एमएस धोनी मैदान पर आयेंगे. जडेजा ने आगे कहा था कि फैंस चाहते हैं कि मैं जल्दी आउट हो जाऊं, जिससे वो एमएस धोनी की बल्लेबाजी को देख पाएं.

एमएस धोनी और जडेजा में हुई अनबन
इससे पहले खबर यह थी कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मैच में एमएस धोनी और जडेजा के बीच अनबन हो गई थी. इस मैच में जडेजा ने 4 ओर में 50 रन खर्च कर दिए थे. चेन्नई सुपर किंग्स को अपना नेट रन रेट लखनऊ सुपर जायंट्स से बेहतर रखने और अंक तालिका में पहले दो स्थानों पर रहने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना था. मैच के दौरान धोनी जडेजा से खुश नजर नहीं आ रहे थे और दोनों के बीच तनातनी की खबरें थी. इस मैच के बाद जडेजा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'कर्मों का फल जल्दी या देर से, पर मिलता जरूर है'. इसके बाद भी जडेजा की वाइफ रिवाबा ने उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, 'अपने रास्ते को फॉलो करो'. तब से यह खबरें थी कि जडेजा और धोनी के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है.

सीएसके के सीईओ ने जडेजा को समझाया
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मंगलवार को क्वालिफायर-1 मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन भी रविंद्र जडेजा को मैदान पर समझाते हुए नजर आए, दोनों का ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - MI vs LSG IPL 2023 Eliminator : मुंबई की पलटन से पार पाना लखनऊ के लिए नहीं होगा आसान, आंकड़े लखनऊ के पक्ष में

ABOUT THE AUTHOR

...view details