चेन्नई :राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी आर. अश्विन ने अंपायरों के कुछ निर्णयों पर असहमति जताते हुए विरोध किया है और सवालिया लहजे में पूछा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान बॉलिंग कर रही उनकी राजस्थान रॉयल्स की टीम के की बिना सहमति के गेंद को बदलने को क्यों कहा गया. अंपायरों ने अपने विवेक से गेंद बदल दी.
आर. अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह अंपायरों के फैसले से काफी हैरान हैं. अंपायरों ने ओस के कारण खुद ही गेंद को बदलने का फैसला कर लिया. ऐसा तो मैच में पहले कभी नहीं हुआ था. ऐसे फैसले से वह काफी हैरान हैं. आगे कहा कि अगर वह ईमानदारी से कहें तो इस साल के आईपीएल में कुछ फैसलों ने उनको थोड़ा अचंभित कर दिया है. जो टीम गेंदबाजी कर रही है. वह कुछ कह ही नहीं रही है और अंपायर अपने मन से गेंद बदल दे रहे हैं. जब उन्होंने इस बारे में अंपायर से पूछा तो वह बोले कि वे इसे बदल सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी व स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हर बार ओस पड़ने पर अंपायर गेंदों को बदल सकते हैं. ऐसी स्थिति में अंपायर जो चाहें वो कर सकते हैं, लेकिन कोई तो मानक होना चाहिए.