दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LSG Vs RR : रवि शास्त्री ने रियान के सिर फोड़ा राजस्थान की हार का ठीकरा, ट्विटर पर भड़के फैंस - रवि शास्त्री ने रियान पराग को बताया हार का कारण

रवि शास्त्री ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए रियान पराग को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, अपनी बल्लेबाजी के लिए रियान ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं.

riyan parag
रियान पराग

By

Published : Apr 20, 2023, 3:33 PM IST

जयपुर:राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बुधवार रात आईपीएल मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी लेकिन राजस्थान को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनरों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने 87 रन की साझेदारी की लेकिन लखनऊ ने अपने तेज गेंदबाजों आवेश खान (3/25) और मार्कस स्टॉयनिस (2/28) की शानदार गेंदबाजी से 10 रन से जीत हासिल कर ली.

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रियान पराग की बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पारी ने राजस्थान के लिए जो भी मौके थे, सब खत्म कर दिए. पराग को बड़े मैचों में संघर्ष करना पड़ा है और अपनी पहली आठ गेंदों में वह चार रन ही बना पाए थे. शास्त्री ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि उन्होंने सैमसन, बटलर और जायसवाल को गंवा दिया था लेकिन उनके पास बल्लेबाजी में तब भी गहराई थी. मुझे लगता है कि जब रियान पराग खेलने आए और जिस तरह उन्होंने पहली आठ गेंदें खेलीं उसने मैच का रुख ही बदल दिया.

बता दें कि पराग अपनी बल्लेबाजी को लेकर पहले से ही इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर हैं. पराग का पहली आठ गेंदों में 0, 1, 0, 1, 0, 1, 0, 1 का स्कोर रहा था. वह उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब राजस्थान को प्रति ओवर 10 रन से अधिक की जरूरत थी लेकिन आठ गेंदों पर चार रन ने सारा मूमेंटम ही बदल दिया. एक प्रशंसक ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं एक बार फिर पूछता हूं कि वह टीम में किस लिए है. वह आखिर किसका कोटा है. एक अन्य यूजर ने कहा कि पराग अपनी आखिरी 36 आईपीएल पारियों में 401 रन, 13.36 का औसत 122.25 का स्ट्राइक रेट है जिसमें 3 बार शून्य पर आउट हुए.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःRR Vs LSG IPL 2023 LIVE : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को घरेलू मैदान पर दी शिकस्त, 10 रन से दर्ज की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details