नई दिल्ली : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले क्वालीफायर वन मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इन दोनों टीमों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में हॉर्न बजाए थे, जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 विकेट से जीती थी. गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स मोहम्मद शमी और राशिद खान की अगुवाई वाली अपनी मजबूत गेंदबाजी इकाई पर निर्भर होगी. मोहम्मद शमी और राशिद खान दोनों खिलाड़ी IPL 2023 में अबतक 24 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं.
चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को मजबूत शुरुआत देने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की अपनी सफल सलामी जोड़ी की तलाश होगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि गुजरात टाइटन्स स्पिन के अनुकूल चेपॉक ट्रैक पर अपने स्टार स्पिनर राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर रहेगी, जो अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी को डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ट्रंप कार्ड मानते हैं.