दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs RR : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले राशिद खान बोले, ऐसा हो जाए तो हम भी 80 नहीं 180 मीटर का छक्का जड़ें!

गुजरात टाइटन्स के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा है कि वो भी 80 मीटर का नहीं बल्कि 180 मीटर का छक्का मारेंगें. खबर में जानिए राशिद ने ऐसा क्यों बोला है..

rashid khan
राशिद खान

By

Published : May 5, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आज शाम 7:30 बजे से जयपुर में आईपीएल 2023 का 48वां मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मजबूत टीमें हैं. इस मैच से पहले दोनों टीमें कड़ा अभ्यास कर रही हैं क्योंकि दोनों टीमों के बीच पॉइंट टेबल में नंबर 1 स्थान के लिए जंग होगी. मैच से पहले गुजरात टाइटन्स के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान की अभ्यास के दौरान की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में ओडियन स्मिथ की बल्लेबाजी पर राशिद खान कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.

राशिद खान की शानदार कमेंट्री
गुजरात टाइटन्स के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई इस वीडियो में ऑउराउंडर ओडियन स्मिथ नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. मैदान के बाहर एक कुर्सी पर बैठकर राशिद खान कमेंट्री कर रहे हैं. राशिद बोल रहे हैं, '2% भी हमें दे दे तो हम क्या करेंगें...??', 'ये ओडियन स्मिथ हमें 2% भी अपनी पावर दे देगा तो हमारे छक्के 80 (मीटर) से 180 (मीटर) हो जायेंगे. इस वीडियो को 'ओडियन स्मिथ की बल्लेबाजी + राशिद भाई की कमेंट्री, और क्या ही चाहिए' के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है.

इस सीजन में राशिद खान का प्रदर्शन
राशिद खान गुजरात टाइटन्स के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. गेंदबाजी में वो बेहतर इकॉनमी रेट के साथ अपने 4 ओवर फेंकते हैं और दो बल्लेबाजों की जमी हुई साझेदारी को तोड़ने में माहिर माने जाते हैं. इस सीजन में भी राशिद खान का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.56 के बेहतर इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए हैं. 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. राशिद खान पर्पल कैप की रेस में भी बने हुए हैं. फिलहाल 17 विकेट के साथ उनकी टीम के ही साथी मोहम्मद शमी पर्पल कैप होल्डर गेंदबाज हैं.

ये भी पढे़ं - RR vs GT : राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस में नंबर 1 बनने की होगी होड़, ऐसे हैं आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details