आईपीएल 2023 का 8वां मैच गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत दर्ज की है. इस मैच में पंजाब किंग्स के नाथन एलिस ने 4 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. यह मैदान राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है. इस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने तूफानी पारी खेलते हुए 56 गेंद में 86 बनाए. इस पारी में 153.57 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए धवन ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, 22 साल के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 176.47 के एवरेज से 34 गेंद में 60 जोड़े. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े. इनके अलावा जीतेश शर्मा ने 16 गेंद खेलते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बटोरे.
RR vs PBKS IPL 2023 : पंजाब किंग्स की इस सीजन में शानदार दूसरी जीत, राजस्थान को 5 रनों से दी मात - Barsapara Cricket Stadium Guwahati
00:33 April 06
RR vs PBKS : पंजाब किंग्स के नाथन एलिस ने बरपाया गेंदबाजी का कहर, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला
23:56 April 05
RR vs PBKS : पंजाब किंग्स की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत, नाथन एलिस ने 4 विकेट झटके
23:46 April 05
RR vs PBKS LIVE : पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से हराया
23:43 April 05
RR vs PBKS LIVE : राजस्थान को लगा 7वां झटका, हेटमायर आउट
23:36 April 05
RR vs PBKS LIVE : 18वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 182/6, जीत के लिए चाहिए 6 गेंद में 16 रन
23:32 April 05
RR vs PBKS LIVE : 16वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 129/6
23:22 April 05
RR vs PBKS LIVE : राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा, 15वें ओवर में स्कोर 124/6
राजस्थान रॉयल्स के 6वें विकेट के रूप में देवदत्त पडिक्कल आउट हो गए. देवदत्त नें 26 गेंदों में 21 रन बनाए. इसके साथ टीम का स्कोर 15वें ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन का है. इस मुकाबले में पंजाब के नाथन एलिस 4 विकेट झटक चुके हैं. राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रन चाहिए.
22:46 April 05
RR vs PBKS LIVE : 11वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, कप्तान सैमसन आउट
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 42 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए अब 54 गेंद में 107 रन चाहिए.
22:39 April 05
RR vs PBKS LIVE : 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (89/3)
198 रनों का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि संजू सैमसन (41) और देवदत्त पडिक्कल (10) संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रन बना रहे है. राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए अब 60 गेंद में 109 रन चाहिए.
22:33 April 05
RR vs PBKS LIVE : 7वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर (70/3)
राजस्थान के तीसरा विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन का साथ देने देवदत्त पडिक्कल मैदान पर उतरे हैं.
22:27 April 05
RR vs PBKS LIVE : छठे ओवर में राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स का 57 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा है. जोस बटलर को पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर आउट किया. बटलर ने 11 गेंद का सामना करते हुए 19 रन बनाए.
22:07 April 05
RR vs PBKS LIVE : चौथे ओवर में पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने राजस्थान रॉयल्स को दो शुरुआती झटके दिए हैं. चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने आए आर अश्विन को उन्होंने शून्य के स्कोर पर किया आउट.
21:57 April 05
RR vs PBKS LIVE : दूसरे ओवर में राजस्थान को लगा पहला झटका
पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल को 11 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.
21:54 April 05
RR vs PBKS LIVE : असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा मैच देखने स्टेडियम पहुंचे
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी आज आईपीएल का अपना पहला मैच आयोजित कर रहा है. इस खास मौके पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहै मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे हैं.
21:47 April 05
RR vs PBKS LIVE : राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. पंजाब किंग्स की ओर से पहला ओवर सैम करन ने फेंका. 1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (7/0)
21:25 April 05
RR vs PBKS LIVE : 20 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (197/4)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 56 गेंद में 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे. धवन ने कप्तान के रूप में आज अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जमाया. अपनी इस पारी में धवन में 9 चौके और 3 छक्के जमाए पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी 34 गेंद में 60 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के लिए जेसन होल्डर ने 2, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.
21:05 April 05
RR vs PBKS LIVE : 17वें ओवर में पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका
राजस्थान रायल्स के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर सिकंदर रजा (1) को किया बोल्ड. 17 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (165/3)
21:04 April 05
RR vs PBKS LIVE : इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में उतरे ध्रुव जुरेल
राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह मैदान पर उतरे.
20:58 April 05
RR vs PBKS LIVE : 16वें ओवर में पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा
राजस्थान रायल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर जितेश शर्मा को 27 रन के निजी स्कोर पर रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (159/2)
20:51 April 05
RR vs PBKS LIVE : 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (152/1)
पंजाब किंग्स इस मैच में एक बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर पूरे होने तक शिखर धवन (58) और जितेश शर्मा (27) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब किंग्स यहां से 200+ स्कोर आसानी से बना सकता है क्योंकि अभी पांच ओवर का खेल बचा है और उसके हाथ में 9 विकेट बचे हैं.
20:45 April 05
RR vs PBKS LIVE : शिखर धवन ने कप्तान के रूप में जड़ा अपना पहला आईपीएल अर्धशतक
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान के रूप में शिखर धवन की ये पहली आईपीएल फिफ्टी है. शिखर धवन का यह आईपीएल का 50वां अर्धशतक है.
20:21 April 05
RR vs PBKS LIVE : 10वें ओवर में पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका
10वें ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने प्रभसिमरन सिंह को 60 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. जोस बटलर ने हवा में आगे की ओर डाइव लगाते हुए कैच पकड़कर प्रभसिमरन सिंह को पवैलियन की राह दिखाई. 10 ओवर की समाप्ति पर शिखर धवन (27) और भानुका राजपक्षा (1) रन बनाकर मैदान पर मौजूद. 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (92/1)
20:07 April 05
RR vs PBKS LIVE : प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक
पंजाब किंग्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 28 बॉल में पूरी की अपनी फिफ्टी. यह प्रभसिमरन सिंह की मेडन आईपीएल फिफ्टी है. प्रभसिमरन ने अब तक 7 चौके और 2 छक्के जड़े.
19:52 April 05
RR vs PBKS LIVE : 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (56/0)
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के बीच शानदार अर्धशतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है. दोनों बल्लेबाजों ने अबतक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और तेजी से रन बना रहे हैं. 5 ओवर के पूरे होने पर शिखर धवन (13) और प्रभसिमरन सिंह (39) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:30 April 05
RR vs PBKS LIVE : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. राजस्थान रॉयल्स की ओर से पहला ओर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर (7/0)
19:12 April 05
RR vs PBKS LIVE : दोनों टीमों की प्लेइंग-11 आज के मैच के लिए कोई बदलाव नहीं
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों ने आज के मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
19:01 April 05
RR vs PBKS LIVE : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय
18:40 April 05
Rajasthan Royals vs Punjab Kings
गुवाहाटी :राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में आईपीएल 2023 का 8वां मैच खेला गया. इस मुकाबले को 5 रन से जीतकर पंजाब किंग्स ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. पंजाब की जीत के हीरो रहे कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली. IPL कप्तान रहते हुए शिखर धवन ने शानदार फिफ्टी जड़ी. पंजाब के नाथन एलिस ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इसके नाथन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 बनाकर पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन स्कोर किए. 198 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर सिमट गई. इस मैच को जीतने के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.
बरसापारा स्टेडियम में यह पहला आईपीएल मैच होस्ट हुआ है. 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शुरुआत पहले मैच को 72 रनों से जीतकर की थी. लेकिन अब राजस्थान ने इस लीग का दूसरा मैच 5 रनों से गवा दिया. वहीं, पंजाब किंग्स ने भी बारिश से प्रभावित अपने ओपनिंग मैच में डकवर्थ लुईस नियम से कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से पराजित किया था.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : ऋषि धवन, अथर्व तायदे, हरप्रीत सिंह भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा