दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBKS vs RR : प्ले ऑफ में जाना अब आसान नहीं, जीत के बाद भी अगर-मगर के चक्कर में फंसेंगी दोनों टीमें - पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अच्छी शुरुआत करने के बाद भी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम को प्ले ऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है...

Rajasthan Royals vs Punjab Kings Head to Head Match Preview
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

By

Published : May 19, 2023, 10:51 AM IST

धर्मशाला :पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज आईपीएल 2023 का 66वां मैच खेला जा रहा है. पिछला मैच हार जाने के बाद दोनों टीमों की स्थिति एक ही जैसी है. दोनों को जीत मिलने के बाद भी प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा. दोनों टीमों के 13 मैचों में 12 अंक हैं. दोनों टीमें पहले 5 स्थान से बाहर हैं. इसलिए कोई बड़ा उलटफेर होने के बाद ही प्लेऑफ़ में पहुंच पाएंगी. इसमें भी पंजाब किंग्स की उम्मीद न के बराबर है, जबकि रन रेट अच्छा होने से राजस्थान रॉयल्स कुछ अधिक उम्मीद कर सकती है.

दोनों टीमों टीमों ने कुछ गलतियों के कारण इस सीज़न में अपनी खस्ता हालत कर ली. नहीं तो दोनों टीमों में इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी. कुछ खिलाड़ियों के घायल होने व कुछ विवादित फैसलों के साथ-साथ जरूरत से ज्यादा प्रयोग दोनों टीमों को भारी पड़े. जैसे पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ बुधवार को धर्मशाला में रिले रुसौव के खिलाफ प्रयोग फेल रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ 16वें, 18वें और 20वें ओवर में स्पिन के अनुकूल पिच पर तीन ओवरों में 39 रन लुटाए. जबकि टीम में अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद था. मैच में जितेश शर्मा, सैम करन और शाहरुख खान के चक्कर में अथर्व तायडे को रिटायर करने के दाव भी उल्टा पड़ा.

जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है, उन्होंने सत्र के पहले भाग में जेसन होल्डर की बल्लेबाजी का उपयोग करने की जरूरत नहीं समझी. इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिट ओबेड मैककॉय का उपयोग नहीं किया. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल खिलाड़ी को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कहां तक जायज कही जाएगी. इसके बाद अपने घरेलू मैदान जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 112 रन की हार में उनके हाथ से सब कुछ निकल गया.

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 11 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच जीते हैं.

धर्मशाला की पिच पर शाम को ओस दिखती है, ऐसे में छोटी बाउंड्री और ओस के फैक्टक को ध्यान में रखकर टीमें अक्सर लक्ष्य का पीछा करना चाहती हैं. धर्मशाला में आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है.

इसे भी जरूर देखें...IPL 2023 : नीले नहीं लाल रंग के कपड़ों में नजर आएगी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details