दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs DC : दिल्ली को होगी पहली जीत की दरकार, संजू सुधारेंगे पिछले मैच की गलती - कप्तान संजू सैमसन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुवाहाटी पहुंचकर अपने अगले मैच की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी पहली जीत का इंतजार है, क्योंकि दिल्ली दोनों मैच हार गयी है.

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL 2023 Match Guwahati
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

By

Published : Apr 7, 2023, 2:31 PM IST

गुवाहाटी :इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ गुवाहाटी में 8 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर बाद को खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स जहां अपनी जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार को भुलाकर जीत का सिलसिला फिर से शुरू करने की कोशिश करेगी.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में किए गए कुछ प्रयोगों के कारण नजदीकी मुकाबले में 5 रनों से यह मैच हार गई थी. राजस्थान इस तरह की गलती दोहराने की कोशिश नहीं करेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है. पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली को हराया था तो वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के साथ हार चुकी है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम साबित होने जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुवाहाटी पहुंच गयी है और खुद को नए माहौल में ढालकर तैयारी कर रही है. दोनों टीमें अभी तक अपने टॉप आर्डर पर निर्भर हैं. वहीं मध्यक्रम को भी अच्छा खेल दिखाना होगा.

दिल्ली की टीम अगर इस मैच में नहीं करती है तो वह अंक तालिका में पिछड़ती चली जाएगी और उसका प्ले ऑफ की रेस में शामिल होना मुश्किल होने लगेगा. अभी तक खेल गए मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दोनों मैच हारने के बाद भी आठवें स्थान पर है. वहीं राजस्थान की टीम एक-जीत व एक हार के साथ चौथे स्थान पर बनी हुयी है.

अगर राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स के पिछले 5 मैचों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम को केवल दो मुकाबलों में जीत मिली है.

इसे भी देखें...पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल से कुछ सीखने की जरूरत, नहीं तो खत्म हो जाएगा करियर...!

ABOUT THE AUTHOR

...view details