गुवाहाटी :इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ गुवाहाटी में 8 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर बाद को खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स जहां अपनी जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार को भुलाकर जीत का सिलसिला फिर से शुरू करने की कोशिश करेगी.
गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में किए गए कुछ प्रयोगों के कारण नजदीकी मुकाबले में 5 रनों से यह मैच हार गई थी. राजस्थान इस तरह की गलती दोहराने की कोशिश नहीं करेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है. पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दिल्ली को हराया था तो वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के साथ हार चुकी है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला काफी अहम साबित होने जा रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुवाहाटी पहुंच गयी है और खुद को नए माहौल में ढालकर तैयारी कर रही है. दोनों टीमें अभी तक अपने टॉप आर्डर पर निर्भर हैं. वहीं मध्यक्रम को भी अच्छा खेल दिखाना होगा.