अबु धाबी:युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है. सीएसके (CSK) से खेलते हुए 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए.
बता दें, यह उनका टी-20 कैरियर का पहला शतक है. वे मौजूदा सीजन में तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने तीन और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक एक अर्धशतक लगाया है. यानि दोनों मिलकर 4 ही बार 50 से अधिक रन की पारी खेल सके हैं.
अकेले ऋतुराज ने ऐसा कर दिया है. वे मौजूदा सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनके 508 रन हो गए हैं. कोहली और राेहित अब तक 400 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. रोहित ने 341 और कोहली 332 रन बनाए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. उनके टी-20 कैरियर की बात करें तो वे इस मैच से पहले 52 टी20 में 34 की अर्धशतक से 1 हजार 583 रन बना चुके थे. 12 अर्धशतक लगाया था.