जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. अंक तालिका में सबसे ऊपर काबिज हो गयी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी इस बढ़त को बरकरार रखने के साथ-साथ जीत के लय हो बरकरार रखने की कोशिश करेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की कोशिश होगी कि अपने घरेलू मैदान में इस मैच को जीतकर एक बार फिर सर्वाधिक अंक पाने वाली टीमों में शामिल हो सके.
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए 7 मैचों में केवल 4 जीत हासिल करने में सफल रही है, जबकि तीन मैचों में उसकी हार हुई है. फिलहाल वह तीसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7 मैचों में 5 जीत हासिल करके पहले नंबर पर है, उसे केवल दो मैचों में हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल से ही हारी थी. अबकी बार राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान पर पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी.
अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआती दौर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी और लगातार कई सप्ताह तक अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर काबिज थी, लेकिन पिछले दो मैचों में नजदीकी अंतर से हार के बाद टीम की स्थिति गड़बड़ हो रही है. उसके बल्लेबाज रनों का पीछा करने में असफल साबित हो रहे हैं. पिछले मैच में उसे लखनऊ से 10 रनों से हार मिली और आरसीबी ने उसे 7 रनों से हरा दिया था. इस तरह से दोनों मैच राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी ओवर में हारा है. आखिरी दो-तीन ओवरों में विकेट खोने से टीम जीत के नजदीक पहुंच कर हार गयी.
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान में इनमें से चार मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स केवल एक मैच में जीत पायी है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले कुछ मैचों से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उसके खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी टीम को जीत की पटरी पर ला दिया है. वह प्ले ऑफ में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम बनने की कोशिश करेगी.
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
इसे भी देखें...IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर हैं हेटमायर, स्ट्राइक रेट देता है जीत की गारंटी