दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने बनाया जयपुर के ग्राउंड पर IPL हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर - जयपुर में आईपीएल हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर

राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स का ये आईपीएल में 200वां मैच है.

rajasthan royals
राजस्थान रॉयल्स

By

Published : Apr 27, 2023, 10:25 PM IST

जयपुरः आईपीएल में गुरुवार को 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई के बॉलरों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. यशस्वी ने 43 गेंद पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल ने 15 गेंद पर 34 रन बटोरे. जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने 27-27 रन का योगदान दिया. राजस्थान के इन बल्लेबाजों की शानदान बल्लेबाजी के कारण रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.

राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. 2008 से अभी तक कोई भी टीम इस पिच पर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में नाकामयाब रही है. हालांकि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के नाम ही इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. राजस्थान ने 17 अप्रैल 2012 को हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 19.4 ओवर में 10 के रन रेट से 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले भी सर्वाधिक स्कोर राजस्थान का ही है. आईपीएल के पहले सीजन में 17 मई 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान ने 20 ओवर में 9.85 के रन रेट से 1 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे.

राजस्थान ने इस पिच पर अभी तक 4 बड़े स्कोर बने हैं और चारों ही स्कोर राजस्थान के नाम है. राजस्थान के अलावा इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स का है. चेन्नई ने 9 मई 2011 को राजस्थान के खिलाफ ही 20 ओवर में 9.8 के रन रेट से 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं. ऐसे में सीएसके के पास एक बार फिर मौका है जयपुर की पिच पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का. ऐसे में चेन्नई इस पिच पर सबसे बड़े स्कोर को चेज करने का रिकॉर्ड के साथ-साथ राजस्थान को घरेलू पिच पर हराने का खिताब भी जीत सकता है.

ये भी पढ़ेंःCSK vs RR IPL 2023 LIVE : चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी हुई शुरू, गायकवाड़-कॉनवे मैदान पर मौजूद

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details