जयपुरः आईपीएल में गुरुवार को 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई के बॉलरों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. यशस्वी ने 43 गेंद पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल ने 15 गेंद पर 34 रन बटोरे. जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने 27-27 रन का योगदान दिया. राजस्थान के इन बल्लेबाजों की शानदान बल्लेबाजी के कारण रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. 2008 से अभी तक कोई भी टीम इस पिच पर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में नाकामयाब रही है. हालांकि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के नाम ही इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. राजस्थान ने 17 अप्रैल 2012 को हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 19.4 ओवर में 10 के रन रेट से 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले भी सर्वाधिक स्कोर राजस्थान का ही है. आईपीएल के पहले सीजन में 17 मई 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान ने 20 ओवर में 9.85 के रन रेट से 1 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे.