दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ये है संजू व संगकारा की असली टेंशन, प्ले ऑफ में जाने के लिए यहां है फोकस - बालिंग कोच लसिथ मलिंगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए जोर आजमाइश तेज हो गयी है. पिछले साल की उपविजेता और आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस कोशिश में लगी है, लेकिन उसकी समस्या हल नहीं हो पा रही है....

Rajasthan Royals real tension Sanju and Sangakkara focus on Bowling
संजू व संगकारा की असली टेंशन

By

Published : May 11, 2023, 3:21 PM IST

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले साल की उपविजेता और आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद के मैचों में टीम जीत की पटरी से उतर गई है और अब टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए बाकी के सारे मैच जीतने की जरूरत बन गयी है. इसमें से अगर संजू सैमसन की टीम एक भी मैच हारती है तो वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होती दिखने लगेगी. इसलिए कप्तान संजू सैमसन व कोच कुमार संगकारा व मलिंगा को गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है.

आज कोलकाता के साथ ईडेन गार्डेंस के मैदान में होने वाले मैच के अलावा राजस्थान रॉयल्स को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जयपुर में अपने घरेलू मैदान पर खेलना है. उसके बाद टीम अपना लीग का आखिरी लीग मैच खेलने के लिए धर्मशाला जाएगी, जहां पर पंजाब किंग्स के साथ उसका मुकाबला होगा. इन तीन मुकाबलों को राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत लेती है तो ही वह पक्के तौर पर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो पाएगी, अन्यथा उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.

इसीलिए राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपने बैटिंग और बॉलिंग कंबिनेशन पर विशेष ध्यान देकर उतरेगी, ताकि टीम किसी भी तरीके से खराब प्रदर्शन न कर सके. अन्यथा वह प्ले आपके दौड़ से बाहर हो जाएगी. अभी तक खेले गए 11 मैचों में से 6 मैचों में हार मिल चुकी है. एक और हार उसके प्ले ऑफ से बाहर जाने का रास्ता खोल देगी.

केवल 3 बल्लेबाज हुए सफल
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस देखे तो यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी में सबसे आगे चल रहे हैं और वह 400 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं, जबकि कप्तान संजू सैमसन और जोश बटलर ने 300 से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और शिमरॉन हेटमायर ने भी शुरुआत के कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की और फिनिशर बनकर टीम को मैच जिताया, लेकिन पिछले कुछ मैचों से इन दोनों खिलाड़ी का योगदान कुछ अच्छा नहीं रहा है. केवल 6 बल्लेबाज 100 से अधिक रन बनाने वालों में शामिल हैं.

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

गेंदबाजी बेहद कमजोर पक्ष
वहीं अगर गेंदबाजों की करें तो गेंदबाजी में टीम के पास आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले यजुवेंद्र चहल इस सीजन में टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. यजुवेंद्र चहल टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं. इन्होंने 11 मैचों में कुल 17 विकेट हासिल किए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं. बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है.

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन

इसे भी देखें...करो या मरो जैसा है कोलकाता नाइट राइडर्स व राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला, ईडेन गार्डेन्स पर रोमांचक हैं आंकड़े

इसलिए राजस्थान की टीम को गेंदबाजी में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि गेंदबाज कम से कम रन लुटा सकें और दिए गए टारगेट को चेज करने में विरोधी टीम को रोक सकें. क्योंकि टीम ने इस साल खेले गए 11 मैचों में किसी भी टीम को ऑल आउट नहीं कर पायी है, जबकि गुजरात के खिलाफ 20 ओवरों में ऑल आउट हो चुकी है.

इसे भी देखें...संजू सैमसन ने की तारीफ, युवा खिलाड़ियों में जुझारू तेवर पैदा करने का इनको दिया श्रेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details