नई दिल्ली : IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसावल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राजस्थान टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया. इस शतकीय पारी के चलते यशस्वी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आर्कषित किया है. इससे पहले भी यशस्वी लगातार अच्छी पारियां खेल चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अभी तक तीन शतक लग चुके हैं. इन तीन शतकों में दो भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं और एक विदेश प्लेयर ने जड़ा है. यशस्वी को अपने कमाल के परफॉर्मेंस के चलते भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.
आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी जायसवाल शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस टूर्नामेंट के 16वें सीजन में सबसे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक लगाया था. हैरी ने ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंद पर 100 रन बनाए थे. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए खेलते हुए मुंबई टीम के खिलाफ शतक लगाया. यह सेंचुरी लगाने वाले वेंकटेश अय्यर इस लीग में पहले भारतीय खिलाड़ी है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी अब टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. उनका नाम अब ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने अब तक इंडिया टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन आईपीएल में शतक लगाया है.