जयपुर : आईपीएल के 16वें संस्करण के शुरू होने में मात्र 2 दिन बचे हैं. आईपीएल 2023 में दोबारा से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए इंग्लिश बैट्समेन जोस बटलर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. कार में एयरपोर्ट से होटल जाते हुए बटलर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपने तीन मैजिकल शब्द बोल रहे हैं, 'युजवेंद्र चहल कहा हैं?'. बता दें कि बटलर और चहल दोनों अच्छे दोस्त हैं, दोनों ही रॉयल्स के लिए खेलते हैं. होटल पहुंचने पर बटलर का पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल में स्वागत किया गया. उनके माथे पर तिलक लगाया गया और गले में राजस्थान रॉयल्स का पटका पहनाया गया.
आईपीएल 2022 में थे ऑरेंज कैप होल्डर
राजस्थान जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज हैं, आईपीएल 2022 में बटलर ने अकेले के दम पर अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी. इस सीजन में वो सबसे ज्यादा बनाने के साथ ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे. पिछले सीजन में बटलर का बल्ला खूब चला था और उन्होंने 17 मैचों में खेलते हुए 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे. इस दौरान बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए थे. बटलर की शानदार फॉर्म के कारण ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल में गुजरात जायंट्स से हारकर रनर अप टीम रही थी.