नई दिल्ली : अहमदाबाद में मौसम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले उद्घाटन मैच में बाधा डाल सकता है. गुरुवार को अचानक हुई बारिश के कारण अभ्यास रोकना पड़ा. गुरुवार को जब दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास कर रही थीं, तब बारिश के कारण प्रैक्टिस बीच में छोड़नी पड़ी.
बरसात के कारण जहां प्रैक्टिस रोकनी पड़ी वहीं गुजरात टाइटंस ( जीटी ) के मुख्य कोच आशीष नेहरा ( Ashish Nehra ) बरसात का आनंद लेते दिखे. जीटी के केन विलियमसन बारिश होते ही मैदान से भागे. चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के खिलाड़ियों ने डगआउट में बैठ बारिश का लुत्फ उठाया. चेन्नई के खिलाड़ियों ने बरसात में जलेबी, ढोकला और फाफड़ा ( Jalebi Dhokla Fafda ) खाया.
गुजरात टाइटंस की 24 सदस्य टीम :
हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), शुभमन गिल, कोना भरत ( विकेटकीपर ), रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर ), केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, साई सुदर्शन, आर साई किशोर, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, उर्विल पटेल, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), जोश लिटिल (पहले मैच में उपलब्ध नहीं ), दर्शन नालकंडे, यश दयाल, जयंत यादव, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद, अल्जारी यूसुफ.
चेन्नई सुपर किंग्स की 24 सदस्य टीम :
महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, अहय मंडल, ड्वेन प्रिटोरियस, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, सुभर्ण्शु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथीसा पथिराना, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे.
इसे भी पढ़ें-CSK vs GT Match Preview : चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच, यहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग