नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस को पिछले सीजन में भलेही थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि आखिरकार हार्दिक की टीम ने ही आईपीएल 2022 का खिताब जीता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीम में कोई समस्या है ही नहीं. अपने अधिकांश मैचों में हार्दिक ने 5 वास्तविक गेंदबाजों के साथ खेला है और इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई से समझौता किया है. इसके बावजूद टीम जीत रही है क्योंकि मौका पड़ने पर डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन नंबर 5, 6 और 7 के बल्लेबाज से लगातार अच्छी बैटिंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
लेकिन इस आईपीएल सीजन में आंकड़ों को देखें तो 3 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं, जबकि आखिरी दो मैच गेंदबाजों की गेंदबाजी से जीत लिया है, जिससे गेंदबाजों पर भरोसा अधिक दिख रहा है. लेकिन हार्दिक, अभिनव, विजय शंकर, मिलर, तेवतिया और राशिद के साथ नंबर 3 से 8 तक बल्लेबाजी की गहराई पर टाइटन्स को भरोसा है कि इनमें से कोई दो जोड़ी जरूर क्लिक करेगी.