वानखेड़े: आईपीएल 2022 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul ) पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में राहुल से दूसरी बार ऐसी गलती हुई है. इससे पहले उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
आईपीएल ने एक बयान में कहा, 'केएल राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अन्य 11 खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.' यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन का न्यूनतम ओवर रेट का दूसरा वाक्या है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल के शतक के साथ मुंबई इंडियंस पर 36 रन की आसान जीत दर्ज की.