मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होगा. यह मैच दोनों टीमों के बीच मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारने की कोशिश करेंगी. दोनों टीमों ने अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब की की टीम ने तीन जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को देखें तो पता चलता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में 5 मैचों में से तीन मैचों में हार का सामना किया है और केवल दो मैचों में जीत हासिल हुई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पंजाब किंग्स पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ने जा रही है, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं. जबकि पंजाब इसी मैदान पर अपना आखिरी मैच गुजरात से 6 विकेट से हार गयी थी.
आपको बता दें अंक तालिका में पंजाब पांचवें स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स आठवें पायदान पर मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यक्रम के बल्लेबाज बल्लेबाजी नहीं कर पा रही जिसके कारण सिर्फ शीर्षक्रम के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मैच जीतने में असफल साबित हो रही है. वहीं पंजाब के बल्लेबाज अपने टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी पर भी निर्भर है, लेकिन पिछले मैच में पुछल्ले बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत दिला दी थी.