धर्मशाला :दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को अपने 2 गलत फैसले के कारण प्ले ऑफ से बाहर होना पड़ा और पंजाब की टीम मैच को जीतने का अवसर अपने हाथ से गंवा दिया. पहला फैसला 20वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ से गेंदबाजी कराने के साथ-साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए सेट-बल्लेबाज अथर्व तायडे को बीच में ही रिटायर करने के कारण टीम हार गयी.
हालांकि इस मामले पर पंजाब किंग्स के स्पिन-गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ को आखिरी ओवर देने का फैसला शुरू के दो ओवरों में उनके प्रदर्शन के आधार पर था. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बराड़ ने अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने उन्हें आखिरी ओवर फेंकने के लिए गेंद सौंपी, जो बैकफायर हो गया. बराड़ ने उस ओवर में 23 रन दे दिए. सुनील जोशी ने कहा, हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. विकेट सही था. लेकिन हम ठीक से कार्यान्वित नहीं कर पाए.
वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेट-बल्लेबाज अथर्व तायडे को बीच में ही रिटायर करने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान व मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की. 214 रनों का पीछा करते हुए, जब पंजाब को 30 गेंदों में 86 रनों की जरूरत थी, तो पंजाब ने 15वें ओवर में तायडे को रिटायर आउट कर लिया, जिससे लियाम लिविंगस्टोन के साथ 50 गेंदों में 78 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी समाप्त हो गई. यह एक ऐसा फैसला था, जिससे मैच दिल्ली के पक्ष में चला गया.
तायडे ने 42 गेंद में 55 रन बनाए और लिविंगस्टोन की 37 गेंद में नाबाद 82 रन की शानदार पारी बेकार चली गई क्योंकि शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम बुधवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 15 रन से मैच हार गई और प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई.