दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shikhar Dhawan : मैच जीतने के बाद शिखर धवन ने की गेंदबाजों की तारीफ, जानें क्या कहा - शिखर धवन

Shikhar Dhawan Praised Bowlers : दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत दर्ज करने पर पंजाब किंग्स के कप्तान ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने जीत का श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को दिया है. उन्होंने कहा कि गेंदबाज हमें जिस तरह मैच में वापस लाये वह देखना अद्भुत था.

Punjab Kings
पंजाब किंग्स टीम

By

Published : May 14, 2023, 1:56 PM IST

Updated : May 14, 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2023 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रन की शानदार जीत दर्ज के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस जीत का सारा श्रेय पंजाब टीम के गेंदबाजों को दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके गेंदबाज खेल में उनकी टीम को वापस लाये वह देखना काफी अद्भुत था. इसके अलावा युवा बल्लेबाजी प्रभसिमरन सिंह की पारी ने भी कमाल किया है. उनके अविश्वसनीय शतक के चलते पंजाब ने 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंजाब के गेंदबाज दिल्ली पर भारी पड़े तो प्रभसिमरन सिंह ने भी अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए.

पंजाब एक समय 3 विकेट पर 45 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल का पहला शतक 65 गेंदों पर 103 रन बनाकर बनाया. चौथे विकेट के लिए सैम करन के साथ 54 गेंदों पर 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और इस तरह से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. पंजाब किंग्स ने 13 मई को 20 ओवर में 7 विकेटर पर 167 रनों का स्कोर बनाया. अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट पर 136 के स्कोर पर ही रुक गई. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट ने 6 ओवर के बाद बिना नुकसान के टीम के स्कोर को 65 रन पर पहुंचाया. लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बराड़ ने 7वें ओवर में साल्ट को 21 रन पर आउट कर पहली सफलता हासिल की.

डेविड वॉर्नर ने अपने आक्रामक इरादे को जारी रखा और 23 गेंदों पर आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, वॉर्नर मजबूत होते जा रहे थे. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला. क्योंकि पंजाब के स्पिनरों के खिलाफ मिचेल मार्श और रिली रोसौ सस्ते में आउट हो गए. वॉर्नर 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर 9वें ओवर में हरप्रीत बराड़ की गेंद पर आउट हो गए. इससे दिल्ली कैपिटल्स रन-चेज में पिछड़ने गई. क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए यह 168 रन के लक्ष्य को पूरा करना काफी मुश्किल हो गया था. पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बराड़ ने 4 विकेट, राहुल चाहर और नाथन एलिस 2-2 विकेट लिए.

स्पिनरों ने जीता शिखर धवन का दिल
युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह से जिम्मेदारी ली उससे पंजाब के कप्तान शिखर धवन काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से गेंदबाजों ने हमें खेल में वापस लौटाया वह देखना अद्भुत था. हमारे स्पिनरों और हमारे तेज गेंदबाजों को भी ढेर सारा श्रेय. यह चौथे ओवर से टर्न ले रहा था और प्रभसिमरन का इस तरह की पारी खेलना अविश्वसनीय और अद्भुत है. इस पारी से वास्तव में हमें उस स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. मैंने हरप्रीत को गेंद को धीमा रखने और विकेटों को निशाना बनाने के लिए कहा और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की और उन विकेटों को लिया और विशेष रूप से बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करना वास्तव में शानदार था'.

पढ़ें-Prabhsimran Singh : प्रभसिमरन सिंह ने शतक के पीछे की बताई वजह, बोले- योजना सिर्फ एक पार्टनरशिप की थी

(आईएएनएस)

Last Updated : May 14, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details