मोहाली : आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली में होने जा रहा है. अपने होम ग्राउंड में खेलने के लिए उतरने वाली पंजाब किंग्स नए खिलाड़ियों के साथ कोलकाता की टीम को टक्कर देने की कोशिश करेगी. नए कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह आईपीएल में एक बेहतरीन शुरुआत कर सकें और 2014 में उपविजेता बनने वाली टीम की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के जीतने वाली टीमों में शामिल हो सके.
केएल राहुल, क्रिस गेल, शॉन मार्श, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों से पल्ला झाड़ कर अब टीम प्रबंधन ने टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी है, जिसमें सैम कुरेन और लियम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम को अर्शदीप सिंह जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी के अनुभव का भी लाभ मिलेगा. पंजाब की टीम में शिखर धवन और अर्शदीप सिंह के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दे रहा हो या उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया हो.
ये हैं विदेशी दिग्गज
पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू खिलाड़ियों से अधिक विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जिसमें सैम कुरेन, लियम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, मैथ्यू शार्ट, सिकंदर रजा, कसीगो रबाडा, भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बड़ी पहचान बनायी है.
अधिक रन बनाने वाले सारे खिलाड़ी बाहर
आपको बता दें कि पंजाब की टीम में टीम के लिए आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले या अधिक मैच खेलने वाले पहले 15 खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं रखा है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी या तो आईपीएल से किनारा कर चुके हैं या किसी और टीम में चले गए हैं. इसीलिए किंग्स पंजाब किंग्स के मालिकों को टीम की कमान शिखर धवन को सौंप दी है.
अर्शदीप सिंह से उम्मीदें
अगर टीम में शामिल गेंदबाजों को भी देखा जाए तो पता चलता है कि आईपीएल में पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले और सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले चोटी के 10 गेंदबाजों में से केवल एक खिलाड़ी को टीम के साथ बरकार रखा है. बाकी खिलाड़ी या तो किसी और टीम में चले गए हैं या तो आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है. गेंदबाजों के लिस्ट में अर्शदीप सिंह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जो टीम के साथ 2019 में जुड़े थे और अब तक खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने 37 मैचों में कुल 40 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है.