नई दिल्ली : पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के लिए उनके टीम की गेंदबाजी एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है. पंजाब की टीम आईपीएल में खेले गए अब तक के 10 मैचों में खुद तो 4 बार 20 ओवर के अंदर ऑल आउट हो गयी है, लेकिन उसके गेंदबाज अब तक किसी भी टीम को ऑल आउट नहीं कर पाएं हैं. इतना ही नहीं उनकी टीम में खेल रहे गेंदबाजों में से अधिकांश गेंदबाज विरोधी टीम के खिलाड़ियों का विकेट लेने में असफल साबित हो रहे हैं. अर्शदीप व नाथन एलिस के अलावा अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं है.
पंजाब की टीम बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मैचों में विशाल स्कोर खड़ा किया है, लेकिन गेंदबाज स्कोर को डिफेंड करने में असफल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जिसके चलते पंजाब को हार झेलनी पड़ी है. अब पंजाब किंग्स को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की सलाह दी जा रही है.
अगर पंजाब की टीम का पिछले चार मैचों का प्रदर्शन देखा जाए तो पता चलता है कि पंजाब की टीम पिछले चार मैचों में 200 रनों के आंकड़े को पार करने वाली इकलौती टीम बन गयी है, लेकिन वह सारे मैच जीत नहीं सकी. पंजाब की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो बार यह कारनामा कर दिखाया. तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर बना चुकी है. इस दौरान पंजाब को इन 4 मैचों में 2 में हार तो 2 में जीत मिली है.
इस तरह से देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में लगातार चार बार 200 से अधिक रन बनाने वाली पंजाब किंग्स इकलौती टीम है. इन चार मैचों में पंजाब की टीम को दो मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.